Jharkhand Government Scheme: झारखंड (Jharkhand) में राज्य सरकार की तरफ से 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम' के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. सरकार की तरफ से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम भी नजर आ रहे हैं. सरकार 'आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत सरकार सभी जिलों में बड़ी संख्या में आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान कर रही है और लोगों में इससे भारी उत्साह है.


आम लोगों को मिल रहा है लाभ 
'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम' को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं का कहना है कि, झारखंड राज्य बनने के बाद, पहली बार, सरकार आम जनता के बीच जाकर, उनकी शिकायतें सुन रही है और हर दिन हजारों लोगों को उनका अधिकार दिया जा रहा है. झारखंड आंदोलन के दौरान, राज्य के आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने का जो सपना हमने देखा था, वो धरातल पर साकार होता हुआ स्पष्ट दिख रहा है.




लोगों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ
राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना और कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लाभान्वित होंगे. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Para Teachers: पारा शिक्षकों के बदलेंगे दिन, सरकार उठा रही है ये बड़ा कदम, बढ़ेगा इतना वेतन  


Jharkhand Weather Update: कोहरा बढ़ने के साथ ही दिखने लगा है सर्दी का सितम, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन