Petrol Diesel Price in Jharkhand: देश में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) का दाम आसमान छू रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हर दिन इजाफा देखा जा रहा है. लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड के कई शहरों में पेट्रोल का दाम बढ़ गया है. आइए देखते हैं, किस जिले में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है और किस जिले में कमी आई है.


झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से लोग परेशान हैं. राज्य के कुछ जिलों में आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. पलामू और गढ़वा में पेट्रोल की कीमतें 103 रुपये के करीब हैं. वहीं डीजल की कीमत लगभग 98 रुपये है. 


7 मई को जिलावार पेट्रोल की कीमत


बोकारो- 100.21 रुपये लीटर


चतरा- 101.46 रुपये लीटर


देवघर- 99.57 रुपये लीटर


धनबाद- 99.80 रुपये लीटर


दुमका- 100.53 रुपये लीटर


पूर्वी सिंहभूम - 100.19 रुपये लीटर


गढ़वा- 102.63 रुपये लीटर


गिरिडीह- 100.61 रुपये लीटर


गोड्डा- 100.53 रुपये लीटर


गुमला- 100.28 रुपये लीटर


हजारीबाग- 100.50 रुपये लीटर


जामताड़ा - 100.41 रुपये लीटर


खूंटी - 99.91 रुपये लीटर


कोडरमा- 100.64 रुपये लीटर


लातेहार- 100.87 रुपये लीटर


लोहरदगा- 100.72 रुपये लीटर


पाकुड़- 101.20 रुपये लीटर


पलामू- 102.75 रुपये लीटर


रामगढ़- 100.38 रुपये लीटर


रांची- 100.15 रुपये लीटर


साहिबगंज- 101.19 रुपये लीटर


सरायकेला खारासावां- 99.78 रुपये लीटर


सिमडेगा 100.81 रुपये लीटर


7 मई को जिलावार डीजल की कीमत


बोकारो- 95.00 रुपये लीटर


चतरा- 96.26 रुपये लीटर


देवघर- 94.35 रुपये लीटर


धनबाद- 94.60 रुपये लीटर


दुमका- 95.31 रुपये लीटर


पूर्वी सिंहभूम 94.98 रुपये लीटर


गढ़वा- 97.43 रुपये लीटर


गिरिडीह- 95.40 रुपये लीटर


गोड्डा- 95.30 रुपये लीटर


गुमला- 95.09 रुपये लीटर


हजारीबाग- 95.30 रुपये लीटर


जामताड़ा- रुपये लीटर


खूंटी - 94.72 रुपये लीटर


कोडरमा- 95.42 रुपये लीटर


लातेहार- 95.68 रुपये लीटर 


लोहरदगा- 95.53 रुपये लीटर


पाकुड़- 95.97 रुपये लीटर


पलामू- 97.54 रुपये लीटर


रामगढ़- 95.19 रुपये लीटर


रांची- 94.96 रुपये लीटर


साहिबगंज- 95.96 रुपये लीटर


सरायकेला खारासावां- 94.58 रुपये लीटर


सिमडेगा- 95.62 रुपये लीटर


पश्चिमी सिंहभूम - 95.92 रुपये लीटर


बता दें कि, भारत की ऑयल कंपनी में शुमार इंडियन (Indial Oil) ऑयल, हिंदुस्तान पैट्रोलियम (Hindustan Petroleum) और भारत(Bharat Petroleum) पेट्रोलियम हर सुबह पेट्रोल डीजल के प्राइस को अपडेट कर ग्राहकों के साथ साझा करती हैं.



ये भी पढ़ें: Jharkhand: अगले 6 दिन तक ED की कस्टडी में रहेंगे IAS छवि रंजन, लैंड स्कैम केस में रांची PMLA कोर्ट ने सुनाया फैसला