Jharkhand Hazaribagh ATM Loot: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में एक सतर्क पालतू कुत्ते के चलते बदमाशों का एटीएम (ATM) लूटने का मंसूबा नाकाम हो गया. पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि, लुटेरों का एक गिरोह रात के अंधेरे में गैस कटर, एलपीजी सिलेंडर एवं हथौड़े लेकर चौपारण थाना क्षेत्र के चैठी गांव में जीटी रोड पर एक मकान के भूतल पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में लूटपाट करने पहुंचा. जिस मकान में एटीएम है, उसके मालिक सुधीर बरनवाल (Sudhir Barnwal) हैं. पुलिस ने बताया कि बदमाश एटीएम को काटने का काम लगभग पूरा ही कर चुके थे कि बरनवाल का पालतू कुत्ता 'सांबा' भौंकने लगा. कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर मालिक और पड़ोसियों की नींद खुल गई.


एटीएम में थे 27 लाख रुपये
पुलिस ने बताया कि जब लोगों की नींद खुल गई तो लुटेरे क्षतिग्रस्त मशीन को छोड़कर फरार हो गए. अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नजीर अख्तर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. एटीएम में 27 लाख रुपये थे. पुलिस ने कहा कि उन्हें इसमें राज्य के बाहर के लुटेरों के शामिल होने का संदेह है.


बदल गया है क्राइम का ट्रेंड 
गौरतलब है कि, झारखंड में बैंक लूट (Bank Loot) की क्राइम का ट्रेंड बदल गया है. अपराधी अब बैंकों में डाका कम डालते हैं, वो रुपयों से भरा एटीएम ही उखाड़कर ले जाते हैं. बीते 6 महीने के दौरान राज्य में एटीएम उखाड़ने-काटने की 7 घटनाएं हुई हैं. ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ खाली रहे हैं. हाल ही में लुटेरों के एक गैंग ने गिरिडीह (Giridih) जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी बाजार के शिवाजी नगर स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम उखाड़ लिया था. हालांकि, पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद ही लूटा गया एटीएम बरामद कर लिया. एटीएम में लगभग 27 लाख रुपये थे. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: खूंटी के SDM रियाज अहमद के खिलाफ IIT की छात्रा ने दर्ज कराई सेक्सुअल हरासमेंट की FIR, मचा हड़कंप


Jharkhand: मुस्लिम बोले- 75 प्रतिशत है आबादी, हमारे अनुसार बनें नियम, BJP नेता ने कहा- 'ऐसी मानसिकता को कुचलना जरूरी'