Jharkhand Petrol-Diesel Price Today: झारखंड में पेट्रोल-डीजल का रेट हुआ इतना कम, जानिए आपके शहर में कितने में बिक रहा है एक लीटर तेल
Jharkhand Petrol-Diesel Price Today: झारखंड में भी रविवार से पेट्रोल लगभग 10 रुपये और डीजल साढ़े 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. राज्य में रविवार को नये दर पर ही पेट्रोल-डीजल मिल रहा है.
Jharkhand Petrol-Diesel Price Today 22 May: देश के दूसरे राज्यों की तरह झारखंड में भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत मिली है. केंद्र सरकार के पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करने के ऐलान के बाद कीमतों में कमी आई है. झारखंड में भी पेट्रोल लगभग 10 रुपये और डीजल साढ़े 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. राज्य में रविवार को नये दर पर पेट्रोल-डीजल मिल रहा है. आइये जानते हैं कि झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर मिल रहा है?
झारखंड के इन प्रमुख शहरों में इतना हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम?
- रांची में रविवार को पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है.
- धनबाद में पेट्रोल की कीमत 99.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.63 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
- कोडरमा में पेट्रोल की कीमत 100.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 95.66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
- बोकारो में पेट्रोल की कीमत 100.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- हजारीबाग में पेट्रोल की कीमत 101.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 96.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
- दुमका में पेट्रोल की कीमत 100.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.90 रुपये प्रति लीटर है.
- पलामू में पेट्रोल 102.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.90 रुपये प्रति लीटर मिल रहे हैं.
इस तरह भी जान सकते हैं अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
आपको बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं. अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत जानना चाहते हैं, तो एसएमएस के जरिए आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. याद रहे कि हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Dumka News: तीन आदिवासी बच्चों का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस