जानें- क्या है Jharkhand पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांग, क्यों किया है किया हड़ताल का एलान
jharkhand News: वैट कम करने की मांग को लेकर 11 दिसंबर से झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जनजागरण अभियान चलाएगा. इसके बाद 21 दिसंबर को एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी.
Jharkhand Petrolium Dealers Association: झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT) की दरें घटाने की मांग को लेकर अब आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को रांची (Ranchi) में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राज्य सरकार पेट्रोल-डीजप पर वैट की दरें 22 प्रतिशत से घटाकर 17 प्रतिशत नहीं करती तो आगामी 21 दिसंबर को पूरे झारखंड (Jharkhand) में सभी पेट्रोल पंप (Petrol Pump) बंद रखे जाएंगे.
वित्त मंत्री को सौंपा था ज्ञापन
एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह (Ashok Kumar Singh) ने कहा कि हम लोगों ने राज्य सरकार के वित्त मंत्री से मुलाकात कर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. झारखंड में 1400 पेट्रोल पंप हैं, जिनसे सीधे तौर पर 2.50 लाख से अधिक परिवारों की आजीविका जुड़ी है. वैट की उच्च दरों के कारण व्यवसाय तो प्रभावित हो ही रहा है, आम नागरिकों को भी परेशानी हो रही है. केंद्र सरकार की तरफसे एक्साइज टैक्स में कमी के बाद ज्यादातर राज्यों ने पेट्रोलियम पदार्थों पर अपने टैक्स कम कर दिए हैं, लेकिन झारखंड सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हुई है. वर्ष 2015 के फरवरी माह में झारखंड की तत्कालीन सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट की दर 18 फीसदी से बढ़ा कर 22 फीसदी कर दी थी, उसी समय से राज्य में ये व्यवसाय धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है.
की जाएगी हड़ताल
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि वैट कम करने की मांग को लेकर 11 दिसंबर से झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जनजागरण अभियान चलाएगा. इसके तहत लोगों को बताया जाएगा कि वैट नहीं घटाए जाने से राज्य को और उपभोक्ता को क्या नुकसान हो रहा है. इसके बाद 21 दिसंबर को राज्य के सभी पेट्रोल पंपों पर 'नो परचेज-नो सेल' का बोर्ड लगाकर एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी.
ये भी पढ़ें: