Rajeev Kumar on ED Remand: कोलकाता (Kolkata) में 50 लाख रुपये कैश के साथ बीते दिनों गिरफ्तार किए गए झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के अधिवक्ता राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. रांची (Ranchi) स्थित पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट ने ईडी की ओर से उन्हें रिमांड पर लेने की दरख्वास्त गुरुवार को मंजूर कर ली. कोर्ट में राजीव कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किए गए. अब ईडी आगामी 20 अगस्त से 8 दिनों के लिए उन्हें रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में लाकर पूछताछ करेगी.
'पीआईएल मैन' के रूप में फेसम हैं राजीव कुमार
गौरतलब है कि झारखंड में 'पीआईएल मैन' के रूप में चर्चित रांची हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने अमित अग्रवाल नाम के व्यवसायी से भयादोहन कर 50 लाख वसूलने के आरोप में 31 जुलाई को को हैरिसन स्ट्रीट स्थित बिजनेस कॉम्प्लेक्स से गिरफ्तार किया था. कोलकाता पुलिस के अनुसार उन्होंने कथित तौर पर कोलकाता निवासी एक व्यवसायी के खिलाफ दायर पीआईएल को मैनेज करने के एवज में 10 करोड़ मांगे और फिर एक करोड़ में डील फाइनल की. उनके पास से जो 50 लाख की रकम बरामद हुई, उसका भुगतान इसी डील के तहत उन्हें किया गया था.
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में केस दर्ज
बीते 11 अगस्त को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोप में रांची में केस दर्ज किया. ईडी ने उन पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7ए (अपने व्यक्तिगत प्रभाव का प्रयोग करके किसी अन्य व्यक्ति से अपने लिए या किसी अन्य व्यक्ति के लिए कोई अनुचित लाभ स्वीकार करना) भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) एवं 384 (जबरदस्ती वसूली) की धाराएं भी लगाई हैं.
ये भी पढ़ें: