Jharkhand Dhanbad Muthoot Finance Loot: धनबाद (Dhanbad) के बैंक मोड़ स्थित गुरुद्वारा के सामने मुथूट फिनकॉर्प गोल्ड लोन (Muthoot Fincorp Gold Loan) में डकैती के प्रयास में पकड़े गए दोनों अपराधियों मोहम्मद आसिफ और राहुल उर्फ गुंजन ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किए हैं. जानकारी के मुताबिक पटना (Patna) की बेउर जेल में बंद राजीव सिंह उर्फ पुल्लू सिंह इस पूरी घटना के पीछे मास्टरमाइंड है. पुल्लू सिंह बिहार (Bihar) के समस्तीपुर जिले के शेखोपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
जानें खास बात
पुलिस की पूछताछ में ये भी बात भी सामने आई है कि, लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाश अलग-अलग स्थानों से आकर एक जगह जुटे थे. खस बात ये थी कि, कोई भी इससे पहले किसी से नहीं मिला था. गिरोह में शामिल सदस्य बिहार के समस्तीपुर, आरा, लखीसराय और गया के रहने वाले हैं. गिरोह का सूत्रधार राजीव रंजन सिंह उर्फ रम्मी पुल्लू का भतीजा है. रम्मी ने ही गिरोह के सदस्यों के लिए वाहन समेत जरूरी संसाधन मुहैया कराए थे. फिलहाल, धनबाद पुलिस रम्मी की तलाश में जुट गई है.
पुलिस की मुस्तैदी से टल गई वारदात
गौरतलब है कि, मंगलवार की सुबह डकैती की वारदात को अंजाम देने की नीयत से बदमाश करीब 10 बजे मुथूट फिनकॉर्प में घुसे थे. सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. जिसके बाद बदमाशों और पलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मारा गया था, जबकि 2 फरार हो गए थे. वहीं, 2 बदमाशों मोहम्मद आसिफ और राहुल को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था. लुटेरों ने मुथुट फाइनेंस के मैनेजर के साथ भी मारपीट भी की थी.
ये भी पढ़ें: