PM Modi Deoghar Visit: वैद्यनाथ धाम में अभिषेक करने के बाद काली मंदिर में पूजा करेंगे PM नरेंद्र मोदी, बेहद खास है इसका महत्व
Deoghar News: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही पीएम बाबाधाम मंदिर के अंदर स्थित काली मंदिर में भी पूजा करेंगे.
PM Narendra Modi Will Worship Kali Temple in Baba Baidyanath Dham: झारखंड (Jharkhand) का देवघर (Deoghar) आज एक साथ कई ऐतिहासिक शुरुआतों का साक्षी बनने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज देवघर का दौरा करेंगे. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी बाबाधाम मंदिर के अंदर स्थित काली मंदिर में भी पूजा करेंगे. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा का अभिषेक करेंगे और फिर बाबा के मंदिर के ठीक सामने काली मंदिर (Kali Temple) में भी पूजा करेंगे. आज चतुर्दशी है और परसों से सावन शुरू हो जाएगाा इसलिए आज इस पूजा का बड़ा महत्व है. इस खास मौके पर बाबा के मंदिर को फूलों से सजाया गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिगों में से देवघर के बाबा वैद्यनाथ एक हैं. पीएम नरेंद्र मोदी यहां पूजा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे.
श्रावणी मेले की हो रही है शुरुआत
14 जुलाई से देवघर में महीने भर तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की भी शुरुआत को हो रही है. बिहार के सुल्तानगंज से लेकर झारखंड के देवघर तक 108 किलोमीटर के क्षेत्र में चलने वाला ये एशिया का सबसे लंबा मेला क्षेत्र माना जाता है. इस वर्ष एक साथ होने वाली अनेक ऐतिहासिक शुरुआतों को लेकर देवघर सहित पूरा इलाका भव्य तरीके से सज रहा है. श्रावणी मेले को झारखंड का सबसे बड़ा सामाजिक-धार्मिक आयोजन माना जाता है, जहां हर साल सावन के महीने में देश-विदेश से औसतन 35 लाख से अधिक श्रद्धालु जुटते हैं.
सज-धज कर तैयार है बाबाधाम
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे के दौरान 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में बाबाधाम देवघर पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा समेत अन्य तैयारियों की समीक्षा की है. पीएम मोदी ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट्स में कहा कि, मैं झारखंड और बिहार में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. दोपहर में, मैं देवघर पहुंचूंगा जहां मैं 16,800 रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा.
ये भी पढ़ें: