Jharkhand Police: झारखंड के बोकारो जिले में नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को वांछित तीन कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये तीनों नक्सलियों की पहचान बाबूराम मरांडी, डालो राम मरांडी एवं फुटानी उर्फ कुलेश्वर कुमार शर्मा उर्फ कुलेश्वर कुमार ठाकुर के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि जिले के नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाने में उक्त तीनों नक्सलियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एवं अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं .


गिरिडीह के हैं तीनों नक्सली
उन्होंने बताया कि बाबूराम मरांडी और डालो राम मरांडी सगे भाई हैं . उन्होंने बताया कि तीनों नक्सली गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इन उग्रवादियों पर झारखंड विधानसभा 2014 चुनाव के दौरान मतदान दल को जान से मारने की नियत से पलामू जाने वाली सड़क में केन बम लगाने का आरोप है.


आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर
झारखंड में आठ नक्सलियों ने सरेंडर किया है. पुलिस ने कहा कि प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के आठ सदस्यों, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं, ने बुधवार को रांची में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, पुलिस ने कहा कि मुख्यधारा में शामिल होने वाले सभी लोगों की उम्र 18 से 22 साल के बीच है. पुलिस ने उनकी पहचान 21 वर्षीय जयराम बोदरा (21) के रूप में की, जिसके खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं; सरिता उर्फ मुंगली, 20, जिसका नाम छह मामलों में है; 21 वर्षीय सोमवारी कुमारी, जिसके दो मामले लंबित हैं; 21 वर्षीय मार्तम अंगारिया, पांच मामलों में नामजद; 18 वर्षीय तुंगीर पूर्ति, एक मामले का सामना कर रही है; पातर कोड़ा, 18, दो मामलों में नामित; और एक युगल, कुसु सिरका, 22, और संजू पूर्ति, 19. पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर हत्या, दंगा, हत्या के प्रयास के अलावा गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज मामले भी दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें: Jharkhand Naxalites: झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता, एक करोड़ के इनामी मिहिर बेसरा दस्ते के आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर