Jharkhand: रांची पुलिस ने TPC के एरिया कमांडर राहुल गंझू को किया गिरफ्तार, हुए चौंकाने वाले खुलासे
Ranchi News: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए TPC के कुख्यात एरिया कमांडर (Area Commander) राहुल गंझू (Rahul Ganjhu) उर्फ खलील समेत 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
Jharkhand TPC Area Commander Rahul Ganjhu Arrested: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए TPC के कुख्यात एरिया कमांडर (Area Commander) राहुल गंझू (Rahul Ganjhu) उर्फ खलील समेत 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक इंसास राइफल, एक देसी राइफल, एक पिस्टल और दर्जनों कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस को मिली अहम जानकारी
गिरफ्तार अपराधियों में राहुल गंझू उर्फ खलील, टीबु गंझू, अर्जुन कुमार, सैफ अली मोहम्मद, शजीबुल अंसारी, अनीस अंसारी, अकबर अंसारी और छोटू पाहन शामिल हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियों भी मिली हैं. अपराधी सड़कों पर भी कई बार लूटपाट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
रांची पुलिस ने टी०पी०सी० के एरिया कमांडर राहुल गंझू उर्फ खलील जी सहित 8 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक इंसास राइफल मैगजीन के साथ, एक देशी राइफल मैगजीन के साथ, एक 7.65 एमएम का पिस्टल, एक 3.15 बोर का देशी पिस्टल, 8 एमएम की दस जिंदा गोली, pic.twitter.com/1MlckTOc2j
— Ranchi Police (@ranchipolice) December 22, 2021
करते थे लेवी वसूलने का काम
बता दें कि, रांची एसएसपी के निर्देश के बाद ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि बुढ़मू थानाक्षेत्र सहित कई इलाकों में ईंट-भट्ठा संचालकों और ठेकेदारों से लेवी वसूलने का काम किया जा रहा था. यहां तक की कई बड़े व्यवसायियों को भी टारगेट बनाते हुए लेवी के लिए दबाव बनाया जा रहा था. राजधानी के बुढ़मू, खलारी, मांडर, चान्हो, ठाकुरगांव सहित आसपास के इलाकों में ये सक्रिय थे.
ये भी पढ़ें: