Jharkhand TPC Area Commander Rahul Ganjhu Arrested: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए TPC के कुख्यात एरिया कमांडर (Area Commander) राहुल गंझू (Rahul Ganjhu) उर्फ खलील समेत 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक इंसास राइफल, एक देसी राइफल, एक पिस्टल और दर्जनों कारतूस बरामद किए गए हैं. 


पुलिस को मिली अहम जानकारी 
गिरफ्तार अपराधियों में राहुल गंझू उर्फ खलील, टीबु गंझू, अर्जुन कुमार, सैफ अली मोहम्मद, शजीबुल अंसारी, अनीस अंसारी, अकबर अंसारी और छोटू पाहन शामिल हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियों भी मिली हैं. अपराधी सड़कों पर भी कई बार लूटपाट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. 






करते थे लेवी वसूलने का काम 
बता दें कि, रांची एसएसपी के निर्देश के बाद ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि बुढ़मू थानाक्षेत्र सहित कई इलाकों में ईंट-भट्ठा संचालकों और ठेकेदारों से लेवी वसूलने का काम किया जा रहा था. यहां तक की कई बड़े व्यवसायियों को भी टारगेट बनाते हुए लेवी के लिए दबाव बनाया जा रहा था. राजधानी के बुढ़मू, खलारी, मांडर, चान्हो, ठाकुरगांव सहित आसपास के इलाकों में ये सक्रिय थे. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Cold Weather: झारखंड में शीतलहर के बीच बारिश की संभावना, रहें सतर्क...भारी पड़ सकती है लापरवाही


Jharkhand: पुलिस ने PLFI के एरिया कमांडर बंधना टोपनो को किया गिरफ्तार, हथियार और गोला बारूद बरामद


Jharkhand: क्रिसमस और नए साल से पहले पर्यटकों लुभाने लगा है Patratu Dam, साइबेरियन पक्षियों से गुलजार हुई झील