Ranchi News: नक्सलियों के खिलाफ अभियान में झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) को मंगलवार को दो बड़ी सफलताएं हाथ लगी हैं, लातेहार (Latehar) जिले में जहां 10 लाख के इनामी माओवादी (Maoist) जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझू (Muneshwar Ganjhu) को गिरफ्तार किया गया है, वहीं भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर और लगभग दो दर्जन नक्सली वारदात में वांटेड कुलदीप गंझू (Kuldeep Ganjhu) ने मंगलवार को चाईबासा पुलिस (chaibasa police) के समक्ष सरेंडर कर दिया.
मुनेश्वर की अगुवाई में माओवादियों ने कई वारदातों को दिया अंजाम
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझू को लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र दूधीमाटी गांव से गिरफ्तार किया गया है. मुनेश्वर की अगुवाई वाले दस्ते ने लातेहार, पलामू, गढ़वा, चतरा सहित कई जिलों में दर्जनों वारदात अंजाम दिए हैं. पिछले दिनों चंदवा थाना में सीआईसी सेक्शन माओवादियों ने उत्पात मचाया था और रेलवे के काम में लगे तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था. इसी दस्ते ने डगडगी पुल के पास 13 वाहनों में आग लगा दी थी.
नक्सली कुलदीप ने किया सरेंडर, मिलेंगे तीन लाख रुपए
इधर चाईबासा पुलिस केंद्र में कोल्हान डीआईजी, सीआरपीएफ डीआईजी, डीसी और एसपी की मौजूदगी में माओवादी एरिया कमांडर कुलदीप गंझू ने हथियार डाला. कुलदीप बीते 12 साल से इलाके में सक्रिय था. आत्मसमर्पण करने से झारखंड सरकार की नीति के तहत उसे तीन लाख अनुदान राशि दी जाएगी. उसके खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं. बता दें कि राज्य को नक्सली मुक्त बनाने के उद्देश्य से झारखंड पुलिस, उफढऋ, कोबरा, झारखंड जगुआर समेत अन्य केंद्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा सभी नक्सली संगठनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
बिहार में एक इनामी नक्सली कमान्डर गिरफ्तार
इससे पहले झारखंड से सटे बिहार में एक मोस्ट वॉन्टेड नक्सली कमान्डर को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की थी. वॉन्टेड नक्सली कमान्डर को 17 दिसंबर को बिहार के गया जिले से गिरफ्तार किया गया था. पकड़े गए नक्सली अभिजीत यादव के पास एके-56 राइफल, 97 जिंदा कारतूस, 5 डिटोनेटर, कई सिम कार्ड और एक मोबाइल बरामद किया गया था. अभिजीत 61 मामलों में वांछित है और उस पर झारखंड में 10 लाख और बिहार में 50 हजार का इनाम था
यह भी पढ़ें: Jharkhand: आरक्षण और 1932 खतियान विधेयक को 9वीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर राज्यपाल से मिले CM सोरेन