Jharkhand News: चतरा और गुमला में पांच नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार और मोबाइल बरामद
झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुमला और चतरा जिले में कार्रवाई करते हुए पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस को इनके पास कई हथियार और मोबाइल फोन मिले हैं.
![Jharkhand News: चतरा और गुमला में पांच नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार और मोबाइल बरामद Jharkhand Police arrested five Naxalites in Chatra and Gumla recovered many weapons and mobiles Jharkhand News: चतरा और गुमला में पांच नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार और मोबाइल बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/2dc40cc83431bf5b25dc1b4c5a1318101669032564396449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand: झारखंड पुलिस ने गुमला और चतरा जिले में अलग-अलग कार्रवाई में पांच हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और कई मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, दोनों जगहों पर नक्सली आपराधिक वारदात की योजना बना रहे थे. गुमला जिले के बसिया थाना इलाके में की गई छापामारी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के प्रेम लोहरा, बसंत लोहरा और कुलदीप केरकेट्टा को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक पिस्टल, कुछ कारतूस और 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी बसिया थाना प्रभारी की अगुवाई वाली टीम ने की.
टीएसपीसी के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चतरा जिले में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) नामक नक्सली संगठन के दो सदस्यों को एक पिस्टल और कुछ मोबाइल फोन के साथ उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वे पिपरवार कोल बेल्ट में ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों से अवैध वसूली की तैयारी कर रहे थे. उन्हें टंडवा के एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह की अगुवाई वाली टीम ने रविवार की रात बेंती ग्राम में दबोचा. गिरफ्तार लोगों की पहचान विक्की गंझू, सुनील गंझू उर्फ चंदू गंझू के रूप में हुई है. इनके खिलाफ खलारी और पिपरवार थाने में दर्ज हिंसा और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज थे.
इससे पहले रांची के टोनको गांव में पुलिस ने छापामारी कर 2 लाख रुपए के इनामी पीएलएफआई उग्रवादी और एरिया कमांडर सोनू मांझी और उसके साथी वासु कांडुलना को गिरफ्तार किया था. नक्सलियों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 2 पिस्टल बरामद की थी.
जमानत पर जेल से बाहर आया था सोनू
परिजनों ने बताया कि खूंटी जेल से कुछ महीने पहले ही सोनू मांझी जमानत पर बाहर आया था और रनिया क्षेत्र में रह रहा था. पुलिस ने मांझी को उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वो अपने साथी वासु कांडुलना के साथ टोनको में अपने माता-पिता के घर आया था.
Jharkhand News: झारखंड में हाथियों का आतंक, फसलों को किया बर्बाद, गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)