Palestinian Flag In Muharram Procession: झारखंड के दुमका में मुहर्रम जुलूस के दौरान कथित तौर पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने के मामले में कार्रवाई हुई है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. झारखंड पुलिस ने गुरुवार (18 जुलाई) को कहा कि उसने दुमका जिले में मुहर्रम जुलूस के दौरान कथित तौर पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है. इस सिलसिले में एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है. बुधवार को सोशल मीडिया पर दुमका जिले में मुहर्रम जुलूस के दौरान कुछ युवकों को कथित तौर पर फिलिस्तीनी झंडे लहराते हुए दिखाने वाला वीडियो वायरल हुआ था.
दुमका टाउन थाना प्रभारी ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरु की. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दुमका टाउन थाना प्रभारी अमित कुमार लाकड़ा ने जानकारी देते हुए कहा, ''ऐसे ही एक वीडियो में दुधानी चौक पर मुहर्रम जुलूस के दौरान एक युवक को एक वाहन पर झंडे लहराते और नारे लगाते देखा गया.''
उन्होंने आगे कहा, ''हमने मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने के आरोप में देवघर सब्जी मंडी निवासी एक व्यक्ति को दुधानी में उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है. हमने एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है.''
बाबूलाल मरांडी का हेमंत सोरेन सरकार पर हमला
इससे पहले, दुमका के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी विजय कुमार महतो ने कहा था कि जांच जारी है और अगर वीडियो क्लिप वास्तविक पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ऐसा ही एक वीडियो एक्स पर शेयर किया था और तालिबानी मानसिकता वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.
बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि ऐसी घटनाएं उनके प्रशासन की मुस्लिम तुष्टीकरण नीति का परिणाम हैं.
ये भी पढ़ें:
झारखंड में जाएगी हेमंत सोरेन सरकार की सत्ता? हिमंत बिस्वा सरमा बोले- 'विधानसभा चुनाव में हम इससे...'