Jharkhand Fake Currency Gang Busted: झारखंड (Jharkhand) में जाली नोट (Fake Currency) का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और इसकी जड़ बिहार (Bihar) से जुड़ी है. बिहार से ही नकली नोट झारखंड में भेजे जाते हैं. कोरडमा (Koderma) में नकली नोट सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद डीएसपी संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने बताया कि गिरोह को जाली नोटों की आपूर्ति बिहार से होती थी. उन्होंने बताया कि, गिरोह में महिलाएं भी सक्रिय हैं.
पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार बबीता खलखो नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया था. बबीता से मिली सूचना के आधार पर पेठियाबागी बाजार स्थित आदित्य वर्मा की दुकान से 11 हजार 500 रुपये के जाली नोट बरामद किए गए. उसके पास से एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित कई मोबाइल भी पाए गए. इस बीच एक और महिला रानी वर्मा के पास से 10 हजार रुपये का जाली नोट बरामद हुए हैं.
बिहार से जुड़े तार
रानी वर्मा और बबीता खलखो के बयान के आधार पर गिरिडीह जिले में भी पुलिस ने छापेमारी की जहां से नकली नोट की बरामदगी की गई है. रानी वर्मा और बबीता ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें बिहार के गया से जाली नोट मिलते थे. एक बार में 10 हजार रुपये के जाली नोट दिए जाते थे, जब ये नोट को खप जाते थो तो फिर दोबारा 10 हजार रुपये दिए जाते थे.
गिरोह के सदस्यों की तलाश जारी
जानकारी के मुताबिक, जाली नोट तस्करों के गिरोह का सरगना गिरीडीह का पप्पू वर्मा है और फिलहाल वो फरार है. कोडरमा में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वो 10 प्रतिशत कमीशन पर जाली नोट बाजार में खपा रहे थे. उन्होंने बताया कि, गिरीडीह जिले के बाजारों में करीब डेढ़ लाख रुपये वो खपा चुके हैं. पुलिस का कहना है कि गिरोह में शामिल अन्य तस्करों को भी जल्द दबोच लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: