Jamshedpur Ranjit Sardar Murder: जमशेदपुर (Jamshedpur) में रंजित सरदार (Ranjit Sardar) हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा कर दिया है. रंजित की हत्या जेल (Jail) में हुए विवाद के लेकर की गई थी. 3 अक्टूबर को टेल्को सबुज कल्याण संघ के बाहर रंजित सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में उलीडीह निवासी राहुल कुमार गुप्ता उर्फ शोले और अनिल कुमार शामिल हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार के अलावा एक जिंदा गोली और पांच खोखे बरामद किए हैं. 


एक अपराधी का पहचान कर रही है पुलिस 
एसएसपी प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए शोले और उसके अन्य साथी मौजूद थे. शोले को उलीडीह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अनिल कुमार घटना में मौजूद अपराधियों को संरक्षण देने का आरोपी है. हत्या करने में आदित्यपुर का राजा सिंह, छब्बो और शोले के अलावा एक अन्य आरोपी शामिल है जिसकी पहचान पुलिस कर रही है. अनिल को जेल भेजा जा रहा है जबकि शोले का पैर टूटने के कारण उसका इलाज एमजीएम के कैदी वार्ड में चल रहा है. 


जेल में होता था विवाद 
एसएसपी ने बताया कि जेल में रहने के दौरान रंजित और छब्बो के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. इसी मामले को लेकर राहुल गुप्ता उर्फ शोले, राजा सिंह और छब्बो ने रंजित सरदार की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद छब्बो और राहुल हुरलूंग होते हुए गालूडीह की ओर भाग गए थे जबकि राजा और उसका साथी मरीन ड्राइव होते हुए आदित्यपुर स्थित अनिल कुमार के घर गया. वहां वो लोग रातभर रुके और फिर फरार हो गए. 


4 से ज्यादा अपराधी हो सकते हैं शामिल 
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अनिल ने अपराधियों को संरक्षण दिया गया था. संभव है इस घटना में 4 से ज्यादा अपराधी शामिल हों. हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजा सिंह और मृतक रंजित की पत्नी के बीच फोन पर अक्सर बात होती थी. घटना के दिन भी दोनों के बीच बात हुई थी वहीं घटना से थोड़ी देर पहले भी राजा सिंह और रंजित की बेटी तरनजीत के बीच बात हुई थी. घटना से कुछ दिनों पूर्व रंजित ने अपनी पत्नी और बेटी पर किसी बात को लेकर हाथ भी उठाया था जिसकी जानकारी राजा सिंह को थी. संभव है इन्ही कारणों से भी रंजित की हत्या की गई हो. हालांकि, पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें: 


Crime News: पत्नी की ये हरकत देख भड़का पति, बेरहमी से उतारा मौत के घाट, बेटी ने बताई बड़ी बात


FIFA U-17 Women's World Cup में कप्तानी करेंगी अष्टम उरांव, टीम में शामिल हैं झारखंड की 6 लड़कियां