Jharkhand में पुलिस ने नाकाम कर दी पशु तस्करों की नई तरकीब, हुए सनसनीखेज खुलासे
Jamshedpur News: टैंकर से पेट्रोल, डीजल, गैस और केमिकल की सप्लाई की जाती है लेकिन झारखंड से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां टैंकर से पेट्रोल-डीजल नहीं बल्कि जानवरों की तस्करी की जा रही थी.
![Jharkhand में पुलिस ने नाकाम कर दी पशु तस्करों की नई तरकीब, हुए सनसनीखेज खुलासे Jharkhand police foiled new idea of cattle smugglers, know big thing ann Jharkhand में पुलिस ने नाकाम कर दी पशु तस्करों की नई तरकीब, हुए सनसनीखेज खुलासे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/1f18084813780bec7ee25f711fd86fa91666781993945135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Cattle Smugglers Arrested: झारखंड (Jharkhand) के पूर्वी सिंहभूम जिले में जमशेदपुर-ओडिशा से जामसोला होते हुए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 21 मवेशियों को सुरक्षित बचा लिया गया और वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की तरफ से इसे लेकर जानकारी दी गई है. वहीं, इस मामले पर झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय (Saryu Rai) ने कहा कि इससे अधिक अमानवीय आपराधिक कृत्य हो नहीं सकता. तस्करों को कोई भय नहीं रह गया है, ये नियमों के उल्लंघन करने के लिए किसी भी हद तक भी जा सकते हैं. पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने भी इस पूरे मामले पर विरोध जताते हुए कहा कि, इस पूरे मामले पर एक पूरा गिरोह काम करता है.
टैंकर से होती थी मवेशियों की तस्करी
टैंकर से पेट्रोल, डीजल, गैस और केमिकल की सप्लाई की जाती है लेकिन झारखंड से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां टैंकर से पेट्रोल-डीजल नहीं बल्कि जानवरों की तस्करी की जाती है. टैंकर में बकायदा हिंदुस्तान पेट्रोलियम का लोगो लगा गया था और खुलेआम जानवरों की तस्करी की जा रही थी. टैंकर का नंबर ओडिशा का है. मवेशियों की तस्करी के लिए टैंकर को मॉडिफाई कर बनवाया गया था. टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ की ढुलाई नहीं बल्कि ओडिशा से मवेशियों की तस्करी पश्चिम बंगाल में की जाती थी. फिलहाल, पुलिस टैंकर चालक शेख मेराज से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने ओडिशा के भद्रक पुराना बाजार निवासी चालक, टैंकर के मालिक, ओडिशा के बांबेचौकी निवासी सुजीत महंती और अक्षय पैकिरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
तस्करों ने निकाली तरकीब
पुलिस से बचने के लिए पशु तस्करों ने खास तरह का टैंकर बनवा रखा था. टैंकर के पिछले हिस्से को काटकर मवेशियों को चढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म और गेट बनवाए गए थे. टैंकर पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम भी लिखवाया गया था और उसका लोगो भी बनाया गया था. मवेशियों की तस्करी आमतौर पर ट्रक और कंटेनर में होती थी लेकिन पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों नें नई तरकीब निकाली और टैंकर से पशुओं की तस्करी को बखूबी अंजाम दिया जा रहा था. इसके लिए पेट्रोलियम टैंकरों को खासतौर पर मॉडिफाई भी करवाया गया था.
पुलिस को मिली थी सूचना
बहरागोड़ा थाने के प्रभारी अधिकारी संतन कुमार तिवारी ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर बहरागोड़ा कालियाडिंगा ओवरब्रिज के नीचे पुलिस पहले से ही घात लगाकर बैठी थी. पुलिस को टैंकर में के जरिए हो रही पशु तस्करी का खुलासा करने में सफलता मिली है. पुलिस के इस कदम की सराहना भी हो रही है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand के चाकुलिया में जंगली हाथी का आतंक, 70 साल के बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला
Jharkhand में बदलते मौसम के बीच डेंगू का खतरा, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)