Jharkhand के गोड्डा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नए साल पहले भारी मात्रा में जब्त की अवैध शराब
Jharkhand Crime News: नए साल से पहले गोड्डा में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है. ये शराब अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लाई जा रही थी, जिसे बिहार (Bihar) में खपाने की योजना थी.
Jharkhand Illegal Liquor Recovered in Godda: झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा (Godda) जिले में उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने पुलिस (Police) के सहयोग से छपामारी कर शराब (Liquor) से भरे एक कंटेनर को बरामद किया है. कंटेनर से भारी मात्रा में शराब मिली है. ये शराब अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लाई जा रही थी, जिसे बिहार (Bihar) में खपाने की योजना थी. छपेमारी के दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान
घटना सोमवार देर रात की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब से भरा एक कंटेनर पौडैयाहाट से महगामा की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित कर नगर थाना क्षेत्र के कझिया पुल के पास चेकिंग अभियान शुरू किया. चेकिंग के दौरान ही पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया.
बिहार में खपाने की थी योजना
कंटेनर से एक हजार कार्टून शराब को जब्त किया गया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के वाहन चालक अमीर खान, खलासी शानिब अली और गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड के केरवार गांव के स्थानीय युवक रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक ये शराब गोड्डा के पथरगामा में स्टोर कर बिहार में खपाने की योजना थी.
पहले भी जब्त की जा चुकी है शराब
ये भी जानकारी सामने आई है कि, अरुणाचल प्रदेश में एक्ससाइज ड्यूटी कम होने के कारण कारोबारी शराब को कम दामों में खरीदकर झारखंड के संताल परगना के रास्ते बिहार ले जाते हैं और उसे अधिक कीमत में बेच दिया जाता है. संताल परगना के दुमका में भी इससे पहले भारी मात्रा में शराब जब्त की गई थी.
अवैध कारोबार का अड्डा बन गया है संताल परगना
दरअसल, बिहार में शराब पर पाबंदी लगने के बाद झारखंड का संताल परगना अवैध कारोबार का अड्डा बन गया है. अवैध कारोबारी दूसरे राज्यों से शराब का तस्करी कर संताल के रास्ते बिहार भेजे रहे हैं. इस बीच पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें: