Jharkhand Police Holidays Canceled: दुर्गा पूजा (Durga Puja) के साथ-साथ फेस्टिव सीजन को देखते हुए झारखंड (Jharkhand) के सभी जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है. इसी क्रम में संवेदनशील इलाकों में झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की रैपिड एक्शन पुलिस (RAP) के जवानों की तैनाती की जाएगी. सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं साथ ही ड्रोन (Drone) से भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी की जाएगी. संदिग्धों पर पुलिस की पैनी निगाह होगी और सादे लिबास में भी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिला-पुरुष पुलिस बल तैनात रहेगा.


जारी किए गए निर्देश 
पुलिस मुख्यालय की तरफ से इसे लेकर सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. आदेश के मुताबिक, अक्टूबर महीने में दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक सभी पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी. अगर किसी के साथ कोई विशेष परिस्थिति आ जाएगी तो उन्हें ठोस कारण से संबंधित सबूत प्रस्तुत करना होगा, तभी उनकी छुट्टियां स्वीकृत होंगी. 2 साल के बाद भव्य तरीके से हो रही पूजा के आयोजन में पुलिस की अहम भूमिका होगी. पूजा के आयोजन में तैनात सुरक्षाबलों को संबंधित पूजा समितियों और क्षेत्र के सभी समुदाय के प्रमुख लोगों के संपर्क में रहने का आदेश दिया गया है. 


इन जिलों में बरती जा रही है विशेष सतर्कता 
फेस्टिव सीजन को देखते हुए राजधानी रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, धनबाद, पलामू और लोहरदगा जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. यहां रैपिड एक्शन पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है. जिलों में अतिरिक्त अस्थाई नियंत्रण कक्ष भी बनाए जा रहे हैं. नियंत्रण कक्ष के पास एक फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात होगी.


ट्रेनों में भी पुलिस की पैनी नजर 
इस बीच यहां ये भी बता दें कि, दुर्गा पूजा दीपावली (Diwali) और छठ महापर्व को देखते हुए ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. फेस्टिव सीजन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है ऐसे में अपराधी भी सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे मौके पर अपराध पर रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आरपीएफ (RPF) को अलर्ट किया गया है. ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है.


ये भी पढ़ें: 


Crime News: बहादुर अंसारी बोला- 'देह व्यापार करो नहीं तो वायरल कर दूंगा तस्वीरें', सदमे में महिला  


Jharkhand में डायन बताकर एक और महिला की हत्या, पुलिस ने आरोपी भतीजे को किया गिरफ्तार