Crime News: नशे के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, जमशेदपुर में Brown Sugar के साथ 5 लोगों के किया गिरफ्तार
Jharkhand News: झारखंड में नशे के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है. जमशेदपुर (Jamshedpur) में पुलिस ने ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Jharkhand Police Action Against Smuggling: झारखंड (Jharkhand) में नशे के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है. पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले के जमशेदपुर (Jamshedpur) में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शहर के 2 थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर (Brown Sugar) बरामद की गई है.
पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के कल्याण नगर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान पिंटू कुमार सिंह, लक्ष्मण पासवान और गणपत रजक के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि, ये सभी आरोपी आदित्यपुर से ब्राउन शुगर लाकर नशेड़ियों के बीच 150 से 180 रुपए प्रति पुड़िया की दर से बेचते थे.
पुलिस को मिली अहम जानकारी
बरामद की गई बरामद ब्राउन शुगर की कीमत करीब 15 हजार रुपए है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. पूछताछ में पुलिस को अन्य लोगों के नाम भी पता चले हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
परसुडीह पुलिस ने भी की कार्रवाई
सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के अलावा परसुडीह पुलिस ने भी 22 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान कीताडीह गड़िवान पट्टी निवासी मोहम्मद सफदर और मोहम्मद मोनू के रूप में की गई है. दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: