Jharkhand Cannabis Smugglers Arrested: झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ (Ramgarh) जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-33 पर पुलिस ने जांच के दौरान आंध्र प्रदेश से नेपाल (Nepal) ले जाया जा रहा 45 लाख रुपये कीमत का चार क्विंटल गांजा (Cannabis) बरामद किया है. पुलिस ने इस सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार (Prabhat Kumar) ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब रामगढ़ के कुजु पुलिस चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर एक ट्रक को रोककर उसकी जांच की तो उसमें छत की केबिन में छुपाया गया चार क्विंटल गांजा बरामद किया गया जो बिहार के रास्ते नेपाल ले जाया जा रहा था.
पुलिस कर रही है पूछताछ
प्रभात कुमार ने बताया कि बरामद गांजे का अनुमानित मूल्य 45 लाख रुपये है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बरामदगी के सिलसिले में ट्रक में सवार 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के लिए ये बड़ी कामयाबी है और आने वाले समय में गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
एक्शन मोड में है पुलिस
गौरतलब है कि, झारखंड में पुलिस तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में है. हाल ही में पुलिस ने हजारीबाग (Hazaribagh) में मादक पदार्थों की तस्करी (Smuggling) में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश किया था. पुलिस ने बरही से होकर गुजर रहे पंजाब (Punjab) के पंजीकरण नंबर वाले एक तेल टैंकर को रोककर जब जांच की थी तो उसमें डेढ़ सौ किलो गांजा (Cannabis) बरामद हुआ था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये कीमत आंकी गई थी.
ये भी पढ़ें: