Jharkhand: महिला के नाजुक अंगों पर धारदार चीज से किया गया प्रहार, पुलिस के जवानों पर है गैंगरेप का आरोप
Lohardaga News: झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा में एक विधवा महिला के साथ गैंगरेप हुआ है. रेप का आरोप पुलिस के जवानों पर लगा है. मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
Jharkhand Woman Gangrape In Lohardaga: झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा (Lohardaga) में पुलिस के जवानों की हवस और दरिंदगी की शिकार 50 वर्षीय महिला जिंदगी-मौत से जूझ रही है. गंभीर हालत देखते हुए लोहरदगा सदर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने महिला को रिम्स रांची रेफर कर दिया है. यहां पुलिस की सुरक्षा में रिम्स (RImS) में इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ दरिंदगी के आरोपी पुलिस जवानों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे लोहरदगा के लोग गुस्से में हैं. बृहस्तिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लोहरदगा सदर हॉस्पिटल पहुंचकर आक्रोश जताया और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस वारदात की कड़ी निंदा की है.
घास काटने गई थी महिला
बता दें कि, ये वारदात लोहरदगा के सेरेंगदाग थाना अंतर्गत मंगलवार को हुई. महिला खेत में घास काटने गई थी, तब नशे में धुत 2 लोगों ने उसे हवस का शिकार बनाया. इतना ही नहीं, उन्होंने महिला के नाजुक अंगों पर किसी धारदार चीज से प्रहार भी किया. लहूलुहान महिला के पुत्र ने उसे उसी रात बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में दाखिल कराया.
कार्रवाई नहीं की गई
पीड़िता का कहना है कि दोनों आरोपी सेरेंगदाग स्थित पुलिस पिकेट के जवान हैं. स्थानीय पुलिस ने महिला का बयान भी दर्ज किया है, लेकिन किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. जिले के महिला थाने में केस नं 32/22, आईपीसी की धारा 376 डी, 341, 342, 323 के तहत पुलिस के 2 अज्ञात जवानों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. डीएसपी परमेश्वर प्रसाद ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो शिनाख्त परेड करवाकर उनकी पहचान कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में आरोपियों के खिलाफ नरमी नहीं बरती जाएगी.
की जाए सख्त कार्रवाई
मामले को लेकर झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिनपर सुरक्षा की जिम्मेदारी है, उनपर ऐसे आरोप लगें तो ये गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि दोषी चाहे जो भी हो, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. स्थानीय मुखिया (ग्राम प्रधान) कमला देवी ने कहा है कि जिस पुलिस पर आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, उसी पर इस तरह के आरोप लगना बेहद गंभीर बात है. पेशरार प्रखंड की प्रमुख सीता देवी ने आरोपियों की तत्काल पहचान कर उनके खिलाफ अविलंब कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: