Naxalites in Jharkhand: नये साल के पहले ही सप्ताह में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में सफलता मिली है और नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक करोड़ रुपये के इनामी मिसिर बेसरा के दस्ते में शामिल तीन महिला नक्सलियों समेत आठ प्रमुख नक्सलियों ने बुधवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एवं पुलिस महानिरीक्षक अभियान एवी होमकर ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बीते पांच वर्षों में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने राज्य में आत्मसमर्पण किया है.
पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में किया आत्मसमर्पण
झारखंड पुलिस के रांची क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में इन सभी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. पुलिस ने बताया कि समर्पण करने वाले नक्सलियों की पहचान जयराम बोदरा, मारतम अंगरिया, सरिता सरदार, तुंगीर पूर्ति, पातर कोड़ा, कुसनू सिरका उर्फ कार्तिक सिरका और संजू पूर्ति उर्फ रौशनी पूर्ति के रूप में हुई है.
नक्सलियों के खिलाफ गंभीर मामले थे दर्ज
पुलिस ने बताया कि इन सभी नक्सलियों के खिलाफ चाईबासा, जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां जिलों के अलग-अलग थानों में अनेक गंभीर मामले दर्ज हैं. ये सभी लोग मिसिर बेसरा के दस्ते के अहम सदस्य थे. इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण के बाद कहा कि माओवादी संगठन के पास अब कोई नीति-सिद्धांत नहीं है. संगठन के अंदर जबर्दस्त भेदभाव और शोषण है. पुलिस के अनुसार, उन्होंने बताया कि उन्होंने महसूस किया कि झारखंड पुलिस ने ‘नई दिशा’ नामक नीति के जरिए उन्हें मुख्य धारा में लौटने का अच्छा अवसर प्रदान किया है.
बोकारो में तलाशी अभियान के दौरान कार्रवाई
झारखंड के बोकारो जिले में नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को वांछित तीन कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये तीनों नक्सलियों की पहचान बाबूराम मरांडी, डालो राम मरांडी एवं फुटानी उर्फ कुलेश्वर कुमार शर्मा उर्फ कुलेश्वर कुमार ठाकुर के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि जिले के नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाने में उक्त तीनों नक्सलियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एवं अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं .
ये भी पढ़ें: Jharkhand: धनबाद की हवा हुई जहरीली, बीते दो दिनों में सांस लेने में तकलीफ वाले 12 लोगों की मौत