झारखंड (Jharkhand) के सबसे बड़े अस्पताल कहे जाने वाले रिम्स रांची (RIMS Ranchi) से कल रात करीब 2 बजे दो कैदी फरार हो गए. अस्पताल से कैदी के भागने की सूचना पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. पुलिस ने दोनों को दबोचने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पता लगाया जा रहा है कि कैदी किस दिशा की ओर भागे हैं. बताया जा रहा है कि बाथरूम के ग्रिल को तोड़कर दोनों कैदी फरार होने में सफल रहे. भगोड़े कैदियों की पहचान अमित उरांव और मसरूफ आलम के रूप में की गई है.


रिम्स के कैदी वार्ड में भर्ती थे दोनों कैदी


अमित उरांव को उग्रवादी होने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और इलाज के लिए गुमला जेल से रिम्स में भर्ती कराया गया था. छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार मशरूफ आलम को हजारीबाग पुलिस ने इलाज के लिए रिम्स भर्ती करवाया था. दोनों का रिम्स के कैदी वार्ड में इलाज चल रहा था. मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में दोनों भर्ती थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की नींद टूटी. छापेमारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है.


बाथरूम का ग्रिल तोड़कर हुए फरार


रिम्स से कैदी फरार होने की पहली घटना नहीं है. पहले भी कैदी पुलिस को चकमा देकर रिम्स से भाग चुके हैं. कई बार की घटनाओं के बावजूद लापरवाह पुलिस ने सबक नहीं सीखा. सवाल कैदियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर उठ रहे हैं. दोनों कैदियों के फरार होने की सूचना गुमला और हजारीबाग पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने कैदियों के संभावित ठिकानों पर आने के मद्देनजर चौकसी बढ़ा दी है. 


Jharkhand News: झारखंड के संताल परगना में अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में पिस्टल बरामद