Jharkhand Palamu Police: झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) जिले में नावाबाजार थाना प्रभारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. नावाबाजार के थाना प्रभारी लालजी यादव (Lalji Yadav) ने जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO officer) के साथ अभद्रता की थी. इसी मामले में प्रारंभिक जांच के बाद थाना प्रभारी लालजी यादव को तत्काल प्रभाव से गुरुवार को निलंबित कर दिया गया है. थाना प्रभारी को निलंबित करने का यह आदेश जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा (Chandan Kumar Sinha) की तरफ से दिया गया.   


क्या है पूरा मामला
आधिकारिक सूत्रों की तरफ से बताया गया कि ये घटना बुधवार को उस हुई थी जब जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन (Anwar Hussain) वाहनों की जांच-पड़ताल के सिलसिले में नावाबाजार गए थे. इस जांच-पड़ताल में सहयोग के लिए वहां की स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन और थाना प्रभारी लालजी यादव के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. बहस के दौरान थानेदार ने जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ असभ्य आचरण किया.


पुलिस अधीक्षक से की थी शिकायत
इस मामले में अनवर हुसैन ने पलामू के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी और आरंभिक जांच में अनवर हुसैन की तरफ से लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई है. इस शुरुआती जांच के आधार पर ही पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.


एक्शन में है पलामू पुलिस
पलामू पुलिस आजकल एक्शन मोड में दिख रही है. पुलिस विभाग की तरफ से अपने विभाग की गलतियों को जरा भी नजरंदाज नहीं किया जा रहा है. आपको बता दें कि पलामू पुलिस की तरफ से राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण दर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि जिले के सभी पुलिसकर्मी को कोरोना टीके का दोनों डोज लेना अनिवार्य है. जो भी इस आदेश का पालन नहीं करेगा उसका वेतन रोक दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Jharkhand: ये काम नहीं किया तो पलामू में रोक दिया जाएगा पुलिसकर्मियों का वेतन, जानें- अंदर की बात


Jobs in Jharkhand: इस विभाग के 139 पदों पर शुरू हो चुकी है नियुक्ति की प्रक्रिया, जानें- अनिवार्य शर्त