Jharkhand: हजारीबाग हिंसा के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस, त्योहारों के लिए कड़ी सुरक्षा, DJ पर भड़काऊ गानों पर रोक
Jharkhand News: आगामी ईद, सरहुल और रामनवमी के मद्देनजर झारखंड में पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी बढ़ाई गई है.

Jharkhand Latest News: झारखंड में तीन त्योहार एक साथ पड़ने के कारण पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. आगामी ईद, सरहुल और रामनवमी के मद्देनजर पुलिस द्वारा उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गई. झारखंड पुलिस ने त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए कुछ मुख्य बिंदुओं का जिक्र किया. इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री अनुराग गुप्ता ने की, जिसमें राज्य के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी शामिल थे.
डीजीपी का बताया क्या है सुरक्षा नीति
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है, जैसे धार्मिक स्थलों के आप-पास अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती रहेगी.
संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाई गई है.
असामाजिक तत्वों पर निगरानी
समीक्षा बैठक में डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर मार्ग पर कड़ी नजर रखी जाए. उन्होंने भड़काऊ गाने, नारे और भाषणों पर सख्त नियंत्रण रखने के आदेश दिए हैं. पुलिस को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक हिंसा न भड़के. जुलूस मार्गों में पब्लिक संबोधन सिस्टम का भी प्रवधान की व्यवस्था की गई है.
DJ पर नहीं बजेंगे भड़काऊ गीत- DGP
डीजीपी ने साफ निर्देश दिए कि डीजे पर किसी भी तरह के भड़काऊ गीत, नारे और भाषण न बजाए जाएं. सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त और निगरानी तेज कर दी गई है. वहीं पुलिस किसी भी हालातों से निपटने के लिए दंगा रोधी वाहन और वॉटर कैनन जैसे उपकरणों के साथ तैयार है.
हाल ही में हजारीबाग झड़प के बाद सुरक्षा कड़ी
गौरतलब है कि 26 फरवरी को इचाक इलाके में साउंड सिस्टम को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते पत्थरबाजी तक पहुंच गया था. हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में आ गई. लिहाजा पुलिस ने इसे दोबारा न घटित होने के लिए अपनी कमर कस ली है.
पुलिस प्रशासन लगातार त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयासरत है. डीजीपी ने आम जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

