Jharkhand Police Promotion: झारखंड (Jharkhand) में राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) संवर्ग में 7 साल से बंद प्रमोशन का रास्ता खुलने वाला है. राज्य सरकार ने अर्हता पूरी करने वाले अफसरों की सूची तैयार कर ली है. पूरी प्रक्रिया के बाद जल्द ही यूपीएससी को लिस्ट भेजी जाएगी. राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस में प्रोन्नति के लिए राज्य में 24 पद खाली हैं. एक खाली पद के विरुद्ध प्रावधान के अनुसार 3 नाम यूपीएससी (UPSC) को भेजा जाना चाहिए. लेकिन, राज्य सरकार के पास 72 नाम नहीं हैं. अब तक सिर्फ 28 नाम ही मिल पाए हैं, जो अर्हता पूरी कर रहे हैं. प्रावधान के अनुसार राज्य पुलिस सेवा में 8 साल की सेवा पूरी करने वाले अफसर का नाम ही यूपीएससी के भेजा जा सकता है.


वर्ष 2016 से लटका है मामला
डीएसपी से आइपीएस में प्रोन्नति का मामला वर्ष 2016 से लटका हुआ है. बताया जा रहा था कि द्वितीय जेपीएससी के 2, तृतीय जेपीएससी के 38 और खेल कोटा से प्रोन्नत 2 डीएसपी यानी कुल 42 डीएसपी आइपीएस में प्रोन्नति के योग्य हैं, जिनपर विचार किया जा रहा है. लेकिन, नई सूची में सिर्फ 28 डीएसपी का ही नाम है. तृतीय जेपीएससी के 38 डीएसपी भी साढ़े ग्यारह साल की सेवा कर चुके हैं. 


राज्य सरकार की सूची


शंभू कुमार सिंह 
अमेल्डा एक्का
राजेश कुमार 
सादिक अनवर रिजवी 
अरविंद कुमार सिंह
अमित कुमार सिंह 
अनुदीप सिंह 
विजय आशीष कुजूर 
दीपक कुमार शर्मा
राजकुमार मेहता
अजय कुमार सिन्हा 
सरोजनी लकड़ा 
पूज्य प्रकाश 
दीपक कुमार-1 
सहदेव साव
आरिफ एकराम 
अजीत कुमार 
मुकेश कुमार 
विकास कुमार पांडेय 
दीपक कुमार पांडेय 
अनिमेश नैथानी 
डॉ कैलाश करमाली
अजय कुमार-1 
विमल कुमार
रोशन गुड़िया
अविनाश कुमार 
मनीष टोप्पो 
पीतांबर सिंह खेरवार


ये भी पढ़ें:


Crime News: दोस्तों ने रेता गला, 6 महीने बाद कोमा से बाहर आया युवक तो खुली दरिंदगी की दास्तां


Jharkhand Triple Talaq: जमशेदपुर  में इस बात पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पुलिस ने किया गिरफ्तार