Ranchi Violence: पुलिस ने जारी की उपद्रवियों की तस्वीर, लोगों से पहचान कर की है सहयोग की अपील
Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. रांची पुलिस (Police) ने उपद्रवियों की तस्वीर जारी कर दी है. पुलिस ने लोगों से पहचान कर सहयोग की अपील की है.
Ranchi Violence Police Released Pictures of Accused: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में हुई हिंसा को लेकर रांची पुलिस (Ranchi Police) ने उपद्रवियों की तस्वीर जारी कर दी है. उपद्रवियों की तस्वीर जारी करते हुए पुलिस ने लोगों से पहचान कर सहयोग की अपील की है. हाल ही में राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) ने डीजीपी नीरज सिन्हा (DGP Neeraj Sinha) को निर्देश दिया था कि रांची में शुक्रवार को सड़कों पर हिंसा-उपद्रव करने वालों लोगों की पहचान कर उनकी तस्वीरों को नाम-पते के साथ शहर के प्रमुख स्थान पर होर्डिंग्स लगवाएं, ताकि आम नागरिक इनके बारे में पुलिस को सूचना दे सकें.
केंद्र का सख्त रुख
बता दें कि, रांची में हुई हिंसा के बाद केंद्र सरकार (Central Government) इस मामले में सख्त नजर आ रही है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) से रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने खुद इस मामले में तत्परता दिखाई है, जिसके बाद राज्यपाल ने पुलिस के बड़े अफसरों को राजभवन में तलब किया था.
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को करें दंडित
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने पुलिस प्रशासन को ये भी निर्देश दिए हैं कि, सभी प्रदर्शनकारियों और पकड़े गए लोगों का विवरण प्राप्त करें. नाम-पता सर्वजनिक करें, ताकि जनता भी उन्हें पहचान सके और पुलिस की मदद कर सके. उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग इन घटनाओं के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैला रहे हैं, उनकी पहचान कर कार्रवाई हो. ऐसे लोगों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें दंडित भी किया जाना चाहिए.
'हिंसा में बाहर के लोगों का भी हाथ है'
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने भी पुलिस की तारीफ की है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि, ''पुलिस ने जितनी जल्दी इस मामले का पर्दाफाश किया है, मैं समझता हूं कि आपको पुलिस को धन्यवाद करना चाहिए. हमारे पास ऐसी जानकारी भी आ रही है कि इसमें बाहर के लोगों का भी हाथ है. यह जांच का विषय है. इसकी जांच होगी.''
ये भी पढ़ें: