Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज (Sahibganj) जिले के जिरवा बाड़ी (Jirwa Bari) ओपी थाना क्षेत्र स्थित मारीकुटी (Marikuti) गांव से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि अवैध पत्थर खदान में इस्तेमाल करने के लिए यह अवैध विस्फोटक पदार्थ को लाया गया था.


इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राजेन्द्र दुबे ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपियों की भनक लगते ही एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के निर्देश-निर्देश पर स्थानीय थाने की ओर से कार्रवाई की गई है. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मौके पर जिरवा बाड़ी ओपी थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश सहित कई अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे. 


इलाके में बड़ी संख्या में है अवैध व वैध खदान


गौरतलब है कि साहिबगंज इलाके में बड़ी संख्या में अवैध और वैध पत्थर खदान संचालित हैं. ऐसे में पत्थर माफिया अपने अवैध कारोबार को अंजाम देने के लिए अवैध तरीके से पत्थर का विस्फोट कर चांदी काटते है. चूंकि खदानों में विस्फोट के लिए विस्फोटक की जरूरत पड़ती है, जिसे बिना लाइसेंस के लेना संभव नहीं है. ऐसे में अवैध रूप से विस्फोटक मंगाया जाता है. इस विस्फोटक के सप्लाई के लिए बाकायदा एक एक गिरोह सक्रिय है, जो इन पत्थर खदान वाले इलाके में चोरी छुपे विस्फोटकों की सप्लाई करते हैं. बताया यह भी जाता है पश्चिम बंगाल की सीमा सटा होने के कारण ज्यादातर विस्फोटक माफिया इसे पश्चिम बंगाल से मंगाते हैं. 


ये भी पढ़ेंः Jamshedpur: झारखंड में 'कुंवारों का गांव', कोई नहीं करना चाहता अपनी बेटी की शादी, हैरान कर डालेगी वजह