लातेहार में लेवी वसूलने के लिए TSPC उग्रवादियों ने दो ट्रकों को जलाया, मौके पर छोड़ा धमकी भरा पत्र
Naxalite in Latehar: झारखंड के लातेहार में पुलिस की कार्रवाई से यहां से उग्रवादी संगठनों का नामों निशान मिट गया. इस क्षेत्र में दोबारा हावी होने के लिए नक्सलियों ने कायराना वारदात को अंजाम दिया है.
Latehar News Today: झारखंड के लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के लातेहार- नवादा मुख्य मार्ग पर टीएसपीसी उग्रवादियों ने दो ट्रकों को जला दिया. उग्रवादियों ने इस कायरतापूर्ण घटना को चाया जंगल के पास शुक्रवार (27 जुलाई) की रात को अंजाम दिया.
उग्रवादियों ने लेवी वसूलने के लिए इस घटना को अंजाम दिया. टीएसपीसी उग्रवादियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा है. दरअसल, बीती रात करीब 1 बजे टीएसपीसी नक्सलियों ने चाया जंगल के पास बड़े-बड़े पत्थर रखकर सड़क को जाम कर दिया.
उग्रवादियों ने ट्रकों में लगाई आग
इसी दौरान तुबेद कोलियरी से कोयला लेकर बालूमाथ स्थित रेलवे साइडिंग जा रहे दो ट्रकों जब वहां पहुंचे, तो उग्रवादियों ने ट्रकों को रोक लिया. इसके बाद उग्रवादियों ने चालकों को वाहन से उतार कर दोनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादियों ने वहां एक पर्चा भी छोड़ा और धमकी दी कि अगर संगठन के आदेश के बिना काम शुरू किया गया, तो भविष्य में परिणाम और भी बुरे होंगे. उग्रवादी करीब आधे घंटे तक घटनास्थल पर रहे. जब दोनों वाहनों तेजी से जलने लगे तो उग्रवादियों जंगल की तरफ भाग खड़े हुए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उग्रवादी वहां से भाग चुके थे. इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया कि मौके से टीएसपीसी नक्सली संगठन के नाम से कुछ पर्चा भी बरामद किया गया है. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
उग्रवादियों की वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश
मालूम हो कि लातेहार और चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली संगठन टीएसपीसी का दबदबा था. हालांकि पुलिस और जवानों के जरिये नक्सलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के कारण लातेहार जिले में टीएसपीसी नक्सली संगठन का आतंक लगभग खत्म हो गया है.
इस क्षेत्र में अब कुछ ही टीएसपीसी नक्सली बचे हैं, जो छोटे-मोटे अपराधियों को संगठित कर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर फिर से अपना वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस की सतर्कता के कारण उग्रवादियों की नापाक कोशिश नाकाम रही है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि उग्रवादियों ने कोलियरी से लेवी वसूलने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया होगा. फिलहाल घटना के बाद वाहन चालकों में डर और दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के नए DGP बने अनुराग गुप्ता, पदभार ग्रहण करते ही बताई अपनी चार प्राथमिकता