Jharkhand Politics: झारखंड में जारी राजनीतिक संकट के बीच हेमंत सोरने (Hemant Soren) की सरकार के विधायक रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं. इस बीच झारखंड मंत्रिपरिषद बैठक (Jharkhand Cabinet Meeting) से जुड़ी एक खबर सामने आई है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंत्रिपरिषद की बैठक रांची (Ranchi) में 1 सितंबर 2022 को गुरुवार को शाम 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.
झारखंड में सियासी हलचल जब से तेज हुई है जब से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता खत्म होने का मामला सामने आया है. बीजेपी ने जनप्रतिनिधि कानून की धारा 9ए का उल्लंघन करने के लिए सीएम सोरेन को अयोग्य ठहराने की मांग की थी. वहीं चुनाव आयोग ने माइनिंग लीज केस में गवर्नर को अपनी रिपोर्ट भेज दी है. सूत्रों के मुताबिक, माना जा रहा है कि ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में सीएम सोरेन की विधानसभा की सदस्यता खत्म हो सकती है. लेकिन अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है.
सीएम सोरेन बोले- सत्ता पक्ष विपक्ष को करारा जवाब देगा
गौरतलब है कि झारखंड की राजनीतिक उठक-पटक के बीच सीएम सोरेन ने विधायकों को फ्लाइट द्वारा रांची से रायपुर भेज दिया है. वे शाम सात बजे तक वहां पहुंचेंगे. इन विधायकों की रायपुर में एक रिसोर्ट में ठहरने की व्यवस्था की गई है. यूपीए विधायकों को रायपुर रवाना करने के बाद सीएम सोरेन ने मीडिया से भी बात की. सीएम सोरेन ने कहा झारखंड में सत्ता पक्ष विपक्ष का सामना करने के लिए तैयार है और हम हर परिस्थिति का सामना करेंगे. इसके साथ ही रणनीति के तहत सत्ता पक्ष विपक्ष को करारा जवाब देगा. सीएम सोरेन ने कहा कोई अप्रत्याशित घटना नहीं घटने वाली है और स्थिति हमारे नियंत्रण में है.
Jharkhand Crisis: सीएम हेमंत सोरेन ने MLAs को रायपुर रवाना किया, कहा- 'हम परिस्थिति का सामना करेंगे'
Jharkhand Politics: UPA विधायकों को रायपुर ले जाने की तैयारी, स्पेशल फ्लाइट और रिसॉर्ट की हुई बुकिंग