Jharkhand Politics: BJP की साजिशों का जवाब देने और लोकतंत्र को बचाने के लिए लाया गया प्रस्ताव- हेमंत सोरेन
Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने विश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान कहा कि, बीजेपी की साजिशों का जवाब देने और राज्य की सवा 3 करोड़ जनता को संदेश देने के लिए ये प्रस्ताव लाया गया.
Hemant Soren Government Wins Trust Vote: झारखंड (Jharkhnd) में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने सोमवार को झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के विशेष सत्र में एक बार फिर विश्वास मत हासिल किया है. 82 सदस्यों वाले सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पर सरकार के पक्ष में 48 मत पड़े, जबकि बीजेपी और आजसू पार्टी के सदस्यों ने मत विभाजन के समय सदन का बहिष्कार कर दिया. इसके साथ ही स्पीकर ने विधानसभा के विशेष सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी की साजिशों का जवाब देने, लोकतंत्र को बचाने और राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को संदेश देने के लिए ये प्रस्ताव लाया गया.
राज्यपाल और चुनाव आयोग पर बरसे हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने कहा जब से उनकी सरकार ने शपथ ली है, तभी से बीजेपी दूसरी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिशों मे जुटी है. सीएम ने विश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान झारखंड के राज्यपाल और चुनाव आयोग पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, राज्य के यूपीए नेताओं ने जब चुनाव आयोग से आए पत्र पर स्थिति साफ करने का आग्रह किया तो उन्होंने एक-दो दिनों में निर्णय लेने की बात कही, लेकिन इसके अगले ही दिन पिछले दरवाजे से दिल्ली निकल गए.
'सफल नहीं होगा डराने-धमकाने का प्रयास'
हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक समरी लाल के बारे में कहा कि वो फर्जी सर्टिफिकेट पर विधान बनकर बैठे हुए हैं, लेकिन उस पर चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं करता है. सोरेन ने कहा कि, उन्हें डराने-धमकाने का कोई प्रयास सफल नहीं होगा. सभी विपक्षी देख लें कि हम सभी साथ हैं. अगली बार बीजेपी राज्य की किसी सीट पर अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएगी.
गिरगिट भी इतना जल्दी रंग नहीं बदलता जितनी जल्दी आदरणीय बाबूलालजी अपना रंग बदलते हैं।@HemantSorenJMM @INCJharkhand @RJD4Jharkhand pic.twitter.com/LrsQwmTRc8
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) September 5, 2022
बीजेपी पर बरसे हेमंत सोरेन
सोरेन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'सबका साथ सबका विकास' का नारा देने वाले ये लोग सिर्फ व्यापारी हैं. गरीबों के लिए इनके पास पैसा नहीं है. गैर बीजेपी राज्यों में सरकार को किसी भी तरह अस्थिर करने का काम हो रहा है. हिंदू-मुस्लिम का नारा देकर जनता को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: युवकों को सांप ने डसा तो गांव वालों ने 3 महिलाओं को डायन बताकर मार डाला, फिर जो हुआ वो आप खुद पढ़ें
Jharkhand: साजन उरांव बनकर रब्बानी अंसारी ने लड़की का किया यौन शोषण, पोल खुली तो कर डाला ये कांड