Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों के बीच राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन ने बुधवार (2 जनवरी) को शाम साढ़े चार बजे विधायकों की बैठक बुलाई है. बैठक को लेकर झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि सीएम सोरेन विधायकों से राज्य के मौजूदा राजनीतिक माहौल पर विचार-विमर्श कर सकते हैं. बैठक के एजेंडे पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. 


वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के हालिया समन और सोमवार को झामुमो के एक विधायक सरफराज अहमद के अचानक इस्तीफे के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि सीएम खाली सीट से अपनी पत्नी कल्पना को मैदान में उतार सकते हैं और उन्हें सीएम बना सकते हैं. राज्य की राजधानी रांची में कथित भूमि हड़पने और रेत खनन मामले में ED ने 14 अगस्त 2022 से सीएम से पूछताछ के लिए सात समन जारी किए थे, लेकिन सीएम सोरेन ने सभी समन को नजरअंदाज कर दिया. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ED सोरेन से पूछताछ के लिए वारंट की मांग करते हुए अदालत का रुख करेगी. 


बीजेपी राज्यपाल से करेगी मुलाकात
इस बीच विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि अहमद से इस्तीफा दिलवाया गया है ताकि सोरेन के खिलाफ ED की कार्रवाई की स्थिति में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन उनकी सीट गांडेय से चुनाव लड़ सकें. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मिलेगा. प्रतिनिधिमंडल उनसे अनुरोध करेगा कि अगर हेमंत सोरेन सरकार मुख्यमंत्री की पत्नी को उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव रखती है, तो वह कानूनी विशेषज्ञों और अटॉर्नी जनरल से सुझाव मांगें. 


मरांडी ने कहा कि जमीन और धन शोधन घोटाले में कथित तौर पर शामिल सोरेन द्वारा अपनी पत्नी कल्पना को मुख्यमंत्री बनाने का कोई भी प्रयास लोकतंत्र का मजाक होगा. इस बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पत्नी के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना सिर्फ बीजेपी की कल्पना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठा विमर्श पेश कर रही है कि वह राज्य की सत्ता अपनी पत्नी को सौंप देंगे.



ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: हेमंत सरकार के चार साल के काम का BJP ने जारी किया चार्जशीट, मरांडी बोले- 'यह झारखंड की भ्रष्टतम...'