Jharkhand Highlights: झारखंड में विधायकों ने बिना नाम वाले समर्थन पत्र पर किए दस्तखत, कहा- CM सोरेन के साथ खड़े हैं

Jharkhand Politics Highlights: झारखंड में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. ईडी ने पूछताछ के लिए 10 बार सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी कर चुकी है. बुधवार 31 जनवरी को हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए राजी हुए हैं.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 30 Jan 2024 11:46 PM
Jharkhand Live Updates: विधायकों ने समर्थन वाले पत्र पर किया हस्ताक्षर

झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन के सहयोगी दलों के विधायकों ने मंगलवार को एक बैठक में हेमंत सोरेन सरकार के प्रति एकजुटता व्यक्त की. इन विधायकों ने मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को कमान सौंपे जाने की अटकलों के बीच बिना किसी के नाम वाले एक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर भी किए. इससे पहले आज कल्पना सोरेन विधायकों की एक बैठक में शामिल हुईं. वह विधायक नहीं हैं. 

Jharkhand Live Updates: निशिकांत दुबे ने फिर साधा निशाना

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया, "झारखंड में कल्पना सोरेन जी के नाम पर सहमति विधायक दल की बैठक में नहीं बन पाई . सीता सोरेन जी व बसंत सोरेन जी विरोध में उतरे . कुल 35 विधायक ही बैठक में पहुँचे . सादे काग़ज़ पर विधायकों ने हस्ताक्षर किया . कल मुख्यमंत्री हेमंत जी का राज्यपाल से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है . शायद कल ईडी की पूछताछ में शामिल हों?"

Jharkhand Live Updates: कल्पना सोरेन के नाम पर नहीं हुई चर्चा- मंत्री

बैठक के बाद झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने दावा किया कि सरकार नहीं गिरेगी. कल्पना सोरेन के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनपर कोई बात नहीं हुई. जब जरूत पड़ेगी जिसे बनाना होगा उसे बना दिया जाएगा. वहीं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इरफ़ान अंसारी ने कहा कि बैठक में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई है. सरकार स्थिर है. मुख्यमंत्री हमारे 'राम' बने रहेंगे. प्लान बी पर कोई चर्चा नहीं हुई है. कल्पना सोरेन के सवाल पर कहा कि उनको लेकर कोई चर्चा नहीं की गयी.

Jharkhand Live Updates: विधायकों की बैठक खत्म

हेमंत सोरेन के आवास पर चल रही विधायक दल की बैठक ख़त्म हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में मौजूदा हालात और ईडी के समन को लेकर चर्चा हुई है. सीएम सोरेन से बुधवार को ईडी पूछताछ करेगी.

Jharkhand Live Updates: बैठक में प्लान 'बी' पर चर्चा

सीएम आवास पर विधायकों की बैठक जारी है. सूत्रों के मुताबिक, गिरफ़्तारी की सूरत में प्लान बी पर चर्चा हो रही है. गठबंधन के सभी साथियों ने हेमंत सोरेन के साथ खड़ा रहने की बात की. बैठक में 43 विधायक मौजूद है.

Jharkhand Live Updates: विधायकों की बैठक जारी

कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन कर रहे हैं.

Jharkhand Live Updates: बैठक में चार विधायक नहीं पहुंचे

जेएमएम दो विधायक सीता सोरेन और रामदास सोरेन इलाज के सिलसिले में दिल्ली में हैं. जेएमएम विधायक चमरा लिंडा और लोबिन हेंब्रम बैठक भी गैर-मौजूद हैं. यानी कुल चार एमएमए बैठक में शामिल नहीं हैं.

Jharkhand Live Updates: विधायक दल की बैठक शुरू

सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब बुधवार को सीएम सोरेन से ईडी की पूछताछ होने वाली है.

Jharkhand Live Updates: रांची में धारा 144 लागू

रांची में 31 जनवरी को सुबह 9 से रात 10 बजे धारा 144 लागू कर दी गई है. 31 जनवरी को ईडी सीएम हेमंत सोरेन से दोपहर 1 बजे सीएम ऑफिस में पूछताछ करेगी.

Jharkhand Live Updates: जेएमएम के दो विधायक दिल्ली में

झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो विधायक सीता सोरेन और रामदास सोरेन दिल्ली में हैं. वे इलाज के सिलसिले में दिल्ली में हैं. 

Jharkhand Live Updates: सीएम आवास पर पहुंचने लगे जेएमएम विधायक

विधायक दल की बैठक लिए सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है. सवाल है कि क्या सीएम सोरेन कोई बड़ा फैसला लेंगे. इस पर सबकी नजरें टिकी हैं.

सीएम आवास पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी

रांची में जेएमएम विधायक दल की बैठक से पहले गहमागहमी बढ़ती दिखाई पड़ी. सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर मुख्य सचिव, डीजीपी और होम सेक्रेटरी भी पहुंचे.

Babulal Marandi Reaction: सीएम को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए- बाबूलाल मरांडी

झारखंड बीडेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन जिस तरह से लूट में लिप्त हैं, वह झारखण्ड को बर्बाद कर रहे हैं. झारखण्ड की खनिज सम्पदाओं को लूटने का काम हेमंत सोरेन ने किया है. हेमंत सोरेन दिल्ली से चुपके से भाग कर आये हैं. जो मुख्यमंत्री ईडी से इतना डर रहा है, वह झारखंड की जनता की कैसे हिफाजत कर पाएंगे. जो चोरों की जगह होती है वही हम इनको पहुंचा देंगे. जिस राज्य का मुख्यमंत्री ईडी से डरता हो सीबीआई से डरता हो और जांच एजेंसियो से डरता हो ऐसे मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. 

Jharkhand Live Updates: विधायक दल की बैठक में आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुताबिक़, मंगलवार दोपहर में जो बैठक हेमंत सोरेन के आवास पर हुई वो एक सामान्य बैठक थी. शाम 7 बजे होने वाली बैठक महागठबंधन  के विधायक दलों की बैठक है. इसमें आगे की रणनीति तय होगी. विधायक दल की ये बैठक सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर ही होगी.

Jharkhand Politics Live News: कल्पना सोरेन पर JMM ने क्या कहा?

हेमंत सोरेन की पत्नी को लेकर पूछे गए सवाल पर जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि निशिकांत दुबे को कहिये कि वो ट्वीट करते रहे, उनको चुनाव में हम रिट्वीट करेंगे.

Jharkhand Politics Live Updates: झारखंड में 7000 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तलाशी लिए जाने के बाद पैदा हो रही राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर राज्य के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मंगलवार को मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राधाकृष्णन ने यहां राजभवन में मुख्य सचिव लालबियाक्तलुआंगा खियांग्ते और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात की.उन्होंने कहा, ‘‘कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य भर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है और 7,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.’’

JMM Reaction: झारखंड मुक्ति मोर्चा का बयान

जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन न तो अजित पवार हैं, न नीतीश कुमार हैं और न ही हिमंत बिस्वा सरमा हैं. वो वीर शिबू सोरेन के बेटे हैं. जो प्रपंच चल रहा है उसका जनता में इसका भारी आक्रोश है. सीएम निजी कारणों से दिल्ली गए हुए थे.

Jharkhand Live Updates: निशिकांत दुबे का बड़ा दावा

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि वर्तमान सूचना के अनुसार विधायक सीता सोरेन और विधायक बसंत सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन या अन्य विधायक को मुख्यमंत्री मानने से इंकार कर दिया है .दोनों विधायक रांची में हो रही विधायक दल की बैठक से अनुपस्थित हैं.

Jharkhand Live Updates: झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड में राष्ट्रपति शासन की मांग की है. सीएम सोरेन को उन्होंने 'भगोड़ा' बताया. बीजेपी सांसद ने कहा कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं.

Jharkhand Live Updates: बाबूलाल मरांडी का सीएम सोरेन पर तंज

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "28 जनवरी की रात दिल्ली वाले घर से देर रात पैदल भागे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के क़रीब चालीस घंटे बाद राँची वाले सीएम आवास सुरक्षित एवं सकुशल लौट आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. हेमंत जी को दिल्ली से लेकर झारखंड तक केंद्रीय एजेंसियों से बचते-बचाते, दौड़ते-भागते, हांफते-हांफते 1295 किमी की दूरी गिरते-पड़ते तय करने के भागमभाग में कितने कष्ट उठाने पडे़् होंगे? ये बेचारे हेमंत ही समझ रहे होंगे और भगोड़ागिरी के दरम्यान दिल्ली जाने का सुझाव देने वाले अपने लोगों को भरदम गरिया रहे होंगे.  लगता है कि अब दिल्ली की बात तो दूर हेमंत जी निकट भविष्य में झारखंड के बार्डर पार सड़क तो सड़क हवाई मार्ग से भी कहीं जाने की गलती सपने में भी नहीं करेंगे."

Jharkhand Live Updates: लड़े हैं, लड़ेंगे जीते हैं, जीतेंगे- हेमंत सोरेन

इस बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, "बापू के विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे. लड़े हैं, लड़ेंगे जीते हैं, जीतेंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन."





Jharkhand Live Updates: निशिकांत दुबे बोले- मेरी बात सही साबित हुई

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा, "लापता मुख्यमंत्री/ डरपोक आख़िर रॉची में अवतरित हुए . मैंने कल रात ही सड़क मार्ग से भागने की बात कही थी . मेरी बात सत्य हुई."

Jharkhand Live Updates: सीएम सोरेन की पहली प्रतिक्रिया

कई घंटो तक 'ग़ायब' रहने के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उनसे जब पूछा गया कि वो इतने घंटो तक कहां ग़ायब थे? इस पर उन्होंने कहा कि हम आपके दिल में थे, फिर क्या दिक़्क़त है. किसी को तकलीफ़ है? क्या सवाल है, इसका क्या मतलब है?

Hemant Soren Live Update: कल्पना सोरेन बन सकती है झारखंड की सीएम

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार को उन्होंने विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. सूत्रों के मुताबिक, अगर सीएम सोरेन को गिरफ्तार किया जाता है तो उनकी पत्नी राज्य की अलगी सीएम बन सकती हैं. बुधवार 31 जनवरी को ईडी सीएम सोरेन से पूछताछ करेगी.

बैकग्राउंड

Jharkhand News: ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन राज्य की अगली सीएम हो सकती हैं. मंगलवार दोपहर दो बजे सीएम हेमंत सोरेन ने सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक की. इसमें कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. सूत्रों के मुताबिक झामुमो, कांग्रेस और राजद के सभी विधायकों ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व के प्रति एकजुटता व्यक्त की और उन्हें परिस्थितियों के अनुसार फैसला लेने के लिए अधिकृत किया. इसके बाद सोरेन मोरहाबादी में अपने पिता शिबू सोरेन के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे.इ


सके पहले सीएम हेमंत दोपहर लगभग 1 बजकर 50 मिनट पर अपने कांके रोड स्थित आवास पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि वे सोमवार देर रात ही रांची पहुंच गए थे और किसी अज्ञात ठिकाने पर थे.सोरेन की तलाश में ईडी सोमवार सुबह से दबिश दे रही थी. उनके दिल्ली स्थित आवास और झारखंड भवन सहित कई ठिकानों पर उनकी तलाश की गई थी, लेकिन, वे नहीं मिले थे. उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है.


उन्होंने ईडी को सोमवार को ईमेल के जरिए भेजे पत्र में सूचित किया था कि वे बयान दर्ज कराने के लिए 31 जनवरी की दोपहर एक बजे अपने आवास पर उपलब्ध होंगे.ईडी की ओर से दसवां समन मिलने के बाद सोरेन 27 जनवरी की शाम चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली गए थे. वह 28 जनवरी की रात करीब 11 बजे तक दिल्ली में शांति निकेतन स्थित अपने आवास पर थे. इसके बाद से वह अचानक लापता हो गए थे.


सीएम के गायब रहने की खबरों के बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को दिन के 11.30 बजे राज्य के होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार और चीफ सेक्रेटरी एल ख्यांग्ते को राजभवन तलब किया था. राज्यपाल ने उनसे कानून-व्यवस्था की स्थिति पर उनसे जानकारी ली थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.