Babulal Marandi Attack on Hemant Soren Government: झारखंड (Jharkhand) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आलम ये है कि, अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. पुलिस भले ही अपराधियों पर नकेल कसने की बात कहती नजर आ रही हो लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही कहनी बयां कर रहे हैं. अपराधी किस कदर बेखौफ हैं, इसकी तस्दीक राज्य में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से हो रही है. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी लगातार हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर पर हमलावर नजर आ रही है. एक बार फिर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा है. 


सरकार पर बरसे बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा है कि, ''चोर एटीएम काट कर ले जा रहे हैं, लुटेरे दिनदहाड़े डकैती कर रहे हैं. रात को सड़कें अपराधियों के नियंत्रण में होती हैं, चाकू, दाउली दिखाकर वकील, पत्रकार सबको निशाना बना रहे हैं. राज्य में हर दिन दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है. राज्य सरकार बताए अपराध नियंत्रण पर उनकी नीति क्या है?'' 






हाईकोर्ट ने की थी गंभीर टिप्पणी 
गौरतलब है कि, झारखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आजसू ने हाल ही में अपराध से जुड़े आंकड़ों को साझा किया था. आजसू की तरफ से जो आंकड़े पेश किए गए थे उसके मुताबिक 29 महीने के अंदर राज्य में हत्या के 4425, रेप के 4079, लूट और डकैती के 1995 वारदातों को अंजाम दिया गया है. पार्टी की तरफ से ये भी कहा गया था कि, बढ़ते अपराध पर राजभवन ने चिंता जताई थी साथ ही हाईकोर्ट ने भी गंभीर टिप्पणी की थी.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Weather: झारखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल, रहें सतर्क 


Jharkhand: बिहार से आने वाले शराबियों को रोकने के लिए महिलाओं ने उठाई लाठी, बदलने लगे हालात