Jharkhand Politics: 'हेमंत सरकार को हटाना है झारखंड को बचाना है', दुमका की रैली में बोले बाबूलाल मरांडी
Jharakhand: पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार फैला है, कानून व्यवस्था ठीक नहीं है और सीएम कहते हैं कि उन्हें कुछ पता ही नहीं है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा की लूट मची है.
Jharakhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि राज्य में लूट मची है, कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गया है और सीएम कहते हैं कि हमें पता नहीं. ऐसे में उन्हें सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अब हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का रास्ता होटवार जेल की तरफ दिख रहा है. झारखंड के दुमका में आयोजित जनाक्रोश रैली मे बीजेपी ने अपनी ताकत का एहसास कराते हुए हेमंत सरकार को राज्य से बाहर करने का आवाज बुलंद किया. बीजेपी ने शहर में एक विशाल रैली का आयोजन किया. सैकड़ों कार्यकर्त्ता सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यक्रम में दुमका सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री डॉ लोईस मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता शामिल हुए.
हेमंत सरकार पर निशाना साधा
इस दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को बने 3 साल हो गए लेकिन 3 साल में काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि व्यवस्था ठीक नहीं है, भ्रष्टाचार मची हुई है और खनिज संपदा की लूट मची हुई है. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है इसलिए पार्टी ने तय किया है कि जनता के बीच जाना है. साथ उन्होंने कहा कि जनता को बताना है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ऐसी सरकार रहेगी जो ना विकास करेगी, ना कानून व्यवस्था ठीक करेगी, ना भ्रष्टाचार समाप्त होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस सरकार में खड़ी संपदा की लूट बंद नहीं सकती है, इसलिए राज्य से हेमंत सरकार को हटाना है और झारखंड को बचाना है.
ईडी के सवालों पर क्या कहा?
ईडी को लेकर पूछे गए सवाल पर बाबूलाल ने कहा कि हमने अखबार में ही देखा कि हेमंत कहते हैं कि हमें पता नहीं और बाहर आकर सब कुछ कहते हैं. जबकि हमने पौने साल पहले उन को पत्र लिखकर गंज के संदर्भ में कहा था. हर उस पत्र पर करवाई होती तो ईडी उन्हें बुलाते नहीं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम कहते हैं कि वो प्रेम प्रकाश को नहीं जानते हैं. जब ईडी ने छापा मारा तो उनके घर से कारतूस सहित दो-दो एके-47 बरामद हुए. सीएम हेमंत के सिक्योरिटी में तैनात कांस्टेबल का एके-47 प्रकाश के घर से मिला, इन्होंने कॉन्सटेबल के ऊपर क्या कार्रवाई की.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनके सिक्योरिटी ऑफिसर, जिला एसएसपी या सीजी पुलिस के ऊपर क्या कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत को सब पता है वो बस नाटक कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य किस ओर जा रहा है, राज्य में जो घटनाएं घट रही है ऐसे में उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि अब ऐसा लगता है कि हेमंत सोरेन का रास्ता होटवार जेल की तरफ दिख रहा है.
राज्य में नगर निकाय का चुनाव टलने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन कोई भी चीज करना नहीं चाहते हैं. यह तो सिर्फ आपस में लोगों को लड़ाने का काम कर रहे हैं. पेशा कानून लागू नहीं होने पर उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब हेमंत सोरेन से ही पूछें.