'CM हेमंत सोरेन युवाओं को नौकरी नहीं दे रहे, बल्कि...', बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर लगया बड़ा आरोप
Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन युवाओं को नौकरी नहीं दे रहे, बल्कि मौत दे रहे हैं.
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन उत्पाद सिपाही बहाली में जॉब नहीं बल्कि युवाओं को मौत दें रहे है. झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दुमका के कन्वेंशन सेंटर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा. उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व आपधापी में सरकार बहाली करने के लिए भादो माह की गर्मी में युवाओं को दौड़ा रही है.
रात में युवा लाइन में खड़े होते है सोते नहीं और दिन में इन्हें दौड़ाया जा रहा है. एक दिन में छह हज़ार युवाओं को दौड़ा रही है इस प्रकार होता नहीं है. कम से कम तीन माह का समय मिलना चाहिए ताकि बच्चें प्रतियोगिता की तैयारी कर ले, लेकिन सरकार एडमिट कार्ड मिलने के 15 दिनों के अंदर बहाली निकाल कर दौड़ा रही है. तेज धूप और बारह बजे दिन में दौड़ाए जाने के कारण बच्चे क़ी मौत हो रही है.
बाबूलाल मरांडी ने कही ये बात
इधर बाबूलाल मरांडी ने बांग्लादेशी घुसपैठ पर चिंता व्यक्त की. वहीं चम्पई सोरेन को लेकर कहा कि झारखंड को सींचने वाले लोगों को झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) उपेक्षा कर रहा है. यह झामुमो क़ी सरकार प्रेम प्रकाश, पंकज मिश्रा और अमित अग्रवाल जैसे दलालो से घिरी हुई है.
फेल हो रहा है आबुआ योजना
वहीं मईया योजना में पी आई एल दाखिल होने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन खुद ही अपने लोगों से पीआईएल कोर्ट में दाखिल कराई है. वो जान रहे है कि यह योजना चल नहीं पाएगी. आबुआ योजना लगभग फेल हो रहा है और ये मईया योजना मात्र इलेक्शन घोषणा होनें तक मात्र दो माह के लिए रह गया. यह योजना भी बंद हो जायेगी. उन्होंने कहा हमारी सत्कार बनेगी तो इससे भी बढ़िया योजना लाएंगे.
ये लोग थे मौजूद
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इससे पूर्व कोवेंशन सेंटर में घोषणा पत्र सुझाव अभियान में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गये थे, जिसमें छात्रों और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बीच संवाद कायम कर समस्याओं को जाना और राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर समस्याओं को त्वरित गति से एक साल के अंदर दूर करने का भरोसा जताया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ लोईस मरांडी, विधायक अनंत ओझा, पूर्व सांसद सुनील सोरेन मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: BJP का दावा- झारखंड कांस्टेबल भर्ती में 10 कैंडिडेट की हुई मौत! बाबूलाल मरांडी ने की ये बड़ी मांग