Jharkhand News: झारखंड बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान पर बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ...सिर्फ झारखंड में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया गया है. अपराधियों और घुसपैठियों को शरण देना कांग्रेस के डीएनए में है. 


अभी असली पिक्चर बाकी है


बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश के मुताबिक कांग्रेस की चाल चरित्र और चेहरा झारखंड की जनता पहचानती है. अब झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश से कांग्रेस को नकारा जा चुका है. अपराधियों और घुसपैठिए को इरफान अंसानी शरण दे रहे हैं. उनके माध्यम से कांग्रेस वहां पर तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। बीजेपी झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीटें जीतेगी. पीएम नरेंद्र मोदी की करिश्मा को देश और दुनिया देख रही है. कांग्रेस वाले झारखंड विधानसभा में आने के लिए तरसेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में असल तस्वीर अभी बाकी है. झारखंड के लोग आने वाले समय में कांग्रेस को वहां से भगाने का काम करेगी. 



बीजेपी के लोग सबसे बड़े घुसपैठिए


दरअसल, झारखंड से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अपने एक बयान मे कहा ​था​ कि बांग्लादेश के लोग सबसे बड़े घुसपैठिए नहीं, बीजेपी के लोग हैं. हम यहां के लोगों को घर देकर उनकी मदद कर रहे हैं, जबकि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता झारखंड को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश या राजस्थान जैसा नहीं है. यहां के नतीजे अलग होंगे.


निशिकांत को निशाने पर लेते हुए कही ये बात


झारखंड में आदिवासियों के संख्या घट गई है. इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में इरफान ने कहा कि निशिकांत जी विद्वान नेता हैं. मैं, उनका सम्मान करते हैं. राजनीति के भीष्म पितामह हैं वो. कल क्या होगा, उन्हें आज ही सबकुछ पता चल जाता है. संजय सेठ, प्रकाश, सीपी, डीपी, भानु, निशि व अन्य घुसपैठिए हैं. ये लोग बाहर के हैं. मेरी उनसे अपील है कि आप जो मसले उठाते हैं, वो जनहित से जुड़े नहीं हैं. लोगों के हित में हम काम कर रहे हैं. गरीबों को आवास दिलवा रहे हैं. उनके इस बयान से कुछ नहीं होगा. इंतजार कीजिए बीजेपी को प्रदेश के लोग समय आने पर जवाब देंगे.


Jharkhand Politics: 'जनता के लिए बोझ बन गई है हेमंत सोरेन सरकार', झारखंड BJP चीफ बाबूलाल मरांडी का निशाना