Hemant Soren Attack On BJP: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भारतीय जनता पार्टी पर सरकारी संस्थाओं के घोर दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उनकी विधानसभा सदस्यता से जुड़े मामले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग (Central Election Commission) और राज्यपाल की ओर से अब तक कोई सूचना नहीं मिली है. पर उन्हें ऐसी खबरों के बारे में पता चला है, जिसमें कहा जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है. कहा जा रहा है कि निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट सीलबंद है, फिर इसके बारे में बीजेपी सांसद से लेकर उनके कठपुतली पत्रकार कैसे लिख रहे हैं. ये तो संवैधानिक संस्थाओं (Constitutional Institutions) का दुरुपयोग है. 


'भारत के लोकतंत्र में ऐसा कभी नहीं देखा गया'
विधानसभा सदस्यता को लेकर चल रही खबरों पर सीएमओ की ओर से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ये बात कही गई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि बीजेपी ने जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक एजेंसियों का दुरुपयोग किया है, वो बेहद शर्मनाक है. बीजेपी मुख्यालय ने जिस तरीके से सरकारी संस्थाओं पर कब्जा जमा लिया है, भारत के लोकतंत्र में ऐसा कभी नहीं देखा गया.


बीजेपी पर भड़के सीएम सोरेन 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि, ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, जिनमें एक सांसद और उनकी कठपुतली पत्रकार बिरादरी ने खुद से निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया है, जो अभी सीलबंद है.


ये भी पढ़ें:


Hemant Soren Disqualification: CM हेमंत सोरेन बोले- संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे?


Jharkhand: क्यों धोना पड़ा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा सदस्यता से हाथ ? जानें आखिर क्या है पूरा मामला