Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना बन सकती हैं मुख्यमंत्री? जानें झारखंड में क्यों शुरू हो गई सियासी उथल-पुथल
Jharkhand के सीएम हेमंत सोरेन की कुर्सी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग के फैसले के बाद किसी भी स्थिति में सीएम सोरेन की पत्नी मुख्यमंत्री बन सकती हैं.
Jharkhand Political Crisis: झारखंड में चुनाव आयोग का सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को लेकर फैसला कभी भी आ सकता है. इस बीच सीएम सोरेन के कुर्सी छोड़ने की अटकलें भी तेज हो गई है. वहीं सीएम के विकल्पों पर भी चर्चा हो रही है. बीजेपी ने इशारों-इशारों में दावा किया है कि सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बन सकती हैं. माना जा रहा है कि सीएम पद सोरेन परिवार में ही रहेगा. इस बीच राज्य में सियासी हलचल की आहट के चलते सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की शनिवार को सीएम आवास पर अहम बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस और झामुमो (JMM) के नेताओं ने कहा कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में गठबंधन पूरी तरह इंटैक्ट है. गठबंधन सरकार के 49 में से 41 विधायक बैठक में मौजूद रहे, जो विधायक नहीं पहुंचे, उन्होंने पार्टी नेतृत्व और सीएम हाउस को अपनी गैरहाजिरी की वजहों के बारे में पूर्व सूचना दे रखी थी.
इन मामलों में सीएम सोरेन पर लटकी तलवार
बता दें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े दो मसलों पर चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद संभावित फैसलों को लेकर इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा था. गौरतलब है कि ऑफिस ऑफ प्रॉफिट से जुड़े विवाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ केंद्रीय चुनाव आयोग में बीजेपी की ओर से की गयी शिकायत पर सुनवाई पूरी कर ली गयी है और फैसला जल्द आने की संभावना है. इसी तरह माइनिंग लीज और शेल कंपनियों में निवेश के आरोपों से संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई पूरी ली है और अपना फैसला सुरक्षित रखा है. चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट, दोनों के आगामी फैसले राज्य के सत्ता समीकरण को प्रभावित कर सकते हैं. हालांकि झामुमो और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं ने कहा कि शनिवार की बैठक में इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई. बैठक राज्य और जनहित के जुड़े अहम सवालों को लेकर बुलाई गई थी.
नेताओं ने कही ये बात
कांग्रेस विधायक दल के नेता और झारखंड सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मुख्य रूप से राज्य के विभिन्न इलाकों में सूखे की स्थिति, स्वास्थ्य से जुड़े मसलों और विधायकों के क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी. इन मुद्दों पर सभी विधायकों ने अपनी राय रखी. तय हुआ कि बेहतर समन्वय के साथ इन समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाये जायेंगे.
Dumka News: अस्पताल में भर्ती मां से बेटे ने शराब के लिए मांगे पैसे, नहीं देने पर पीट-पीटकर मार डाला