Jharkhand News: ओडिशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर अनुमंडल के लोग इस बात से खुश हैं कि द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के करीब एक महीने बाद इस धरती की एक और बेटी राष्ट्रीय समाचारों की सुर्खियां में हैं. लोग इस बात से खुश हैं कि झारखंड  (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन उनके खिलाफ खनन पट्टा के मामले में बर्खास्त होने की स्थिति में अपने पति की जगह ले सकती हैं. कल्पना सोरेन बहलदा प्रखंड के तेंताला गांव की रहने वाली हैं. कल्पना सोरेन के पिता अम्पा मुर्मू ने कहा, ''मैं खुश भी हूं और दुखी भी. मैं दुखी हूं क्योंकि मेरे दामाद हेमंत सोरेन राजनीतिक उथल-पुथल का सामना कर रहे हैं. मैं खुश भी हूं कि मेरी बेटी कल्पना को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही है. हम ऐसी स्थिति में हैं जहां सिक्के के दोनों पहलू हमारे पक्ष में हैं. कुछ भी हो, जीत हमारी है.''


फस सकता है पेंच
दरअसल, झारखंड के राजनीतिक गलियारों में सीएम हेमंत सोरेन के कुर्सी पर लटक रही तलवार के बीच सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम भी सीएम बनने के दौड़ में शामिल है. लेकिन इसमें राजनीतिक जानकारों और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह मानना है कि कल्पना सोरेन को सीएम बनाने में एक पेच फंस रही है. जिसमें कल्पना सोरेन को सीएम बनने के लिए विधानसभा चुनाव आदिवासी आरक्षित सीट से लड़ना होगा. इसके पीछे का कारण यह है कि कल्पना सोरेन ओडिशा के मयूरभंज की रहने वाली हैं.


Jharkhand Political Crisis: सियासी हलचल के बीच विधायकों संग CM सोरेन की पिकनिक...शाम को लौटे आए रांची, जानिए बड़ी बातें

शिबू सोरेन और चंपई सोरेन के नाम की हो रही है चर्चा
कल्पना सोरेन के अलावा शिबू सोरेन और चंपई सोरेन के नाम की भी चर्चा हो रही है. शिबू सोरेन अगर सीएम बनते हैं तो उनको राज्यसभा सदस्यता छोड़नी होगी और उन्हे विधानसभा चुनाव लड़ना होगा. इसके अलावा चंपई सोरेन मौजूदा सरकार में मंत्री हैं. झारखंड की राजधानी रांची में मुख्यमंत्री आवास से यूपीए विधायकों को कथित तौर पर राज्य से बाहर ले जाया गया. इससे पहले तीन बसों में भरकर सभी विधायकों को मुख्यमंत्री निवास पर ले जाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार विधायकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी निकले हैं. मुख्यमंत्री का पूरा सुरक्षा काफिला भी बसों के साथ निकला है. एक बस की पहली सीट में सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री जोबा मांझी, विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह मौजूद थे.


Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन की कुर्सी पर सियासी संकट बरकरार, कभी भी आ सकता है राज्यपाल का फैसला