Jharkhand Politics Congress Attack On BJP: झारखंड (Jharkhand) में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच सियासी घमसान छिड़ा हुआ है. कांग्रेस की झारखंड इकाई ने सोमवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission) में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आदिवासी रैली में मंदार उपचुनाव (Mandar By-Election) के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में 'प्रचार' करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. कांग्रेस ने कहा कि इस रैली को 'गैर-चुनावी' कार्यक्रम के रूप में निर्धारित किया गया था.


23 जून को होगा उपचुनाव
कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव राजन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद संवाददाताओं से कहा कि, ''उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आदिवासी रैली का आयोजन किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में की गई अपील आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.'' उन्होंने ये भी कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस ये जानना चाहती है कि क्या बीजेपी ने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से अनुमति मांगी थी. मंदार सीट पर 23 जून को उपचुनाव होगा और मतगणना 26 जून को होगी.


हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना 
गैरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन सरकार पर हमला करते हुए जनजातीय समुदाय से अपील की थी कि वो राज्य की भ्रष्ट हेमंत सोरेन सरकार को सत्ता से बेदखल कर दें. जेपी नड्डा ने आरोप लगाया था कि भ्रष्टाचार और झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक-दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद झारखंड की पहली एक दिवसीय यात्रा के दौरान नड्डा ने मोरहाबादी मैदान में जनजातीय समुदाय की विशाल 'बिरसा मुंडा विश्वास रैली' को संबोधित किया था, जिसमें करीब 32 जनजातीय समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया था.


ये भी पढ़ें:


Dhanbad News: धनबाद में प्राइवेट बैंक का एटीएम उड़ा ले गए चोर, पुलिस ने गिरिडीह में किया बरामद


Jharkhand के सीएम Hemant Soren को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, शेल कंपनी और अवैध खनन लीज की PIL पर होगी सुनवाई