Jharkhand Politics: झारखंड की गठबंधन सरकार में होने लगा बिखराव! एक दूसरे पर उठाने लगे सवाल
झारखंड सरकार के सहयोगी दलों के बीच तकरार नजर आने लगी है. इसी बीच JMM के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का कहना है कि आगामी लोकसभा और विधानसभा में हम लीड रोल में चुनाव लड़ने वाले हैं.
![Jharkhand Politics: झारखंड की गठबंधन सरकार में होने लगा बिखराव! एक दूसरे पर उठाने लगे सवाल jharkhand politics congress rjd alliance raised questions on jmm Jharkhand Politics: झारखंड की गठबंधन सरकार में होने लगा बिखराव! एक दूसरे पर उठाने लगे सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/1e4230d1839e5eaa4cd97aee0c5d8b341686902740243743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: बढ़ती गर्मी के साथ-साथ झारखंड का सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. बिहार के बाद अब झारखंड की सियासत में भी उथल पुथल मचने लगी है. वजह से झारखंड में यूपीए में इन दिनों बिखराव होने लगा है. अभी हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान सामने आया. जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा में हम सहयोगी दलों से साथ मिलकर तो चुनाव लड़ेंगे लेकिन इसमें लीड रोल में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी होगी.
महागठंधन को लेकर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बड़े भाई और छोटे भाई की कोई बात नहीं है. हमें मिलकर लड़ाई लड़नी है. देश में नफरत का माहौल है. चीन जिस तरह से भारत में घुसता जा रहा है और मणिपुर की जो हालत बनी हुई है हम चाहते है ऐसी चीजों से देश को मुक्ति मिले. इसके लिए हम बहुत बड़ा महागठंधन बनाने जा रहे है.
बीजेपी विधायक ने साधा निशाना
बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी ने पहले भी गठबंधन करके चुनाव लड़ा था, उसका परिणाम भी इन्होंने देखा था. जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ बनने वाली है. पीएम मोदी ही फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
पहले भी उठ चुके है विरोध के स्वर
आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब झारखंड गठबंधन सरकार में विरोध के स्वर उठे हो इससे पहले भी ऐसा हो चुका है. कांग्रेस नेताओं की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए बयानबाजी की गई है. गठबंधन की सरकार को चलाने के लिए एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी के गठन की मांग भी उठ चुकी है. लेकिन सीएम सोरेन की तरफ से इस बात को ज्यादा तवज्जों नहीं दी गई. ऐसे में सवाल यह भी उठने लगे है कि क्या झारखंड की सरकार अपने 5 साल पूरे कर पाएगी या नहीं.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: झारखंड में रोचक हो रही सियासी जंग, BJP ने फिर साधा सीएम पर निशाना, कहा- 'धन्य है सोरेन राज'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)