Jharkhand: BJP नेता लुईस मरांडी नें कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्र पर कसा तंज, कहा 'दिखावे से नहीं चलेगा काम'
Jharkhand Politics: बीजेपी नेता लुईस मरांडी ने कहा कि, कांग्रेस ने वोटबैंक के लिए देश को तोड़ने का कार्य किया है. लोग अब जाग चुके हैं. लोग जानते हैं कि, कौन देश को तोड़ रहा है और कौन देश को जोड़ रहा है.
Dumka BJP Reaction On Congress Bharat Jodo Yatra: पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता लुईस मरांडी (Lois Marandi) ने देश में कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर तंज कसा. लोगों को जोड़ने के मुहीम पर सांवलिया अंदाज में उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के कार्य को पूरे देश ने देखा है. कांग्रेस ने वोटबैंक के खातिर देश को तोड़ने का कार्य किया है. लोग अब जाग चुके हैं. लोग जानते हैं कि, कौन देश को तोड़ रहा है और कौन देश को जोड़ रहा है. अब बोलने और दिखावा करने से काम नहीं चलेगा, ये कार्यशैली से दिखाता है.
'बीजेपी ने पूरे किए वादे'
लुईस मरांडी ने कहा कि, बीजेपी ने जो कहा वो कर के दिखाया है. चाहे राम मंदिर का मामला हो या फिर कश्मीर से धारा 370 हटाने का मामला या फिर झारखंड को अलग राज्य बनाना. बीजेपी ने वादा किया और जनता को दिया. उन्होंने कहा कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा से कुछ होने वाला नहीं है, ये देश को तोड़कर पहले ही लोगों के दिलों में दरार पैदा कर चुके हैं.
सेवा पखवाड़ा दिवस मना रही है बीजेपी
बता दें कि, झारखंड (Jharkhand) में बीजेपी 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन से लेकर आगामी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा पखवाड़ा दिवस मना रही है. दुमका (Dumka) में बीजेपी के जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन (Paritosh Soren) ने कहा कि, लोगों को एक सूत्र मे बांधने के लिए अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों और भाषाओ के साथ उनकी संस्कृति को एक ही रंग मे ढालकर "एक भारत श्रेष्ठ भारत " बनाना है. उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान रखते हुए बीजेपी पूरे देश में अलग-अलग कार्यक्रम कर रही है.
दुमका में हुआ कार्यक्रम
दुमका में हुए कार्यक्रम को लेकर परितोष सोरेन ने कहा कि, कि अभी नवरात्रि का समय है इसको ध्यान में रखकर लोगों के सामने व्यंजनों को भी परोसा गया है. ये व्यंजन अलग-अलग राज्यों की अपनी पहचान हैं. दुमका में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग जुटे.
ये भी पढ़ें: