Jharkhand: BJP में वापसी करेंगे जमशेदपुर विधायक सरयू राय? बोले- 'अगर पार्टी चाहेगी तो लौटने में कोई झिझक नहीं'
झारखंड के जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि वह जनसंघ से शुरू से जुड़े रहे हैं और बीजेपी चाहेगी तो वह लौट सकते हैं. सरयू राय पहले बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते थे.
![Jharkhand: BJP में वापसी करेंगे जमशेदपुर विधायक सरयू राय? बोले- 'अगर पार्टी चाहेगी तो लौटने में कोई झिझक नहीं' Jharkhand Politics Jamshedpur MLA Saryu Rai may return to BJP if party wants know what he said ann Jharkhand: BJP में वापसी करेंगे जमशेदपुर विधायक सरयू राय? बोले- 'अगर पार्टी चाहेगी तो लौटने में कोई झिझक नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/0e370040792b4361eb56e11a2977d4dc1673103230894369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jamshedpur News : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि अगला चुनाव भी वह जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र से ही लड़ेंगे. इसके अलावा वह कई ऐसी जगहें चिन्हित कर रहे हैं, जहां से वह अपनी पार्टी के उम्मीदवार को खड़े करेंगे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम शुरू से ही जनसंघ में रहे हैं, इसलिए हमारी भी नीति वही है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी चाहेगी तो उन्हें घर वापसी में कोई झिझक नहीं है, लेकिन उन्हें अब कहीं भी जाने को लेकर कोई बहुत उत्सुकता नहीं है.
विधायक के रूप में तीन साल पूरे किए
सरयू राय ने बताया कि पिछले 3 वर्षों में साफ-सफाई, बिजली और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं पर काफी कुछ काम किया है. राय ने शनिवार को वार्षिक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर बताया कि उन्होंने विधानसभा में आज ही के दिन सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया था और इस तरह उन्होंने 3 साल पूरे कर लिए हैं.
पहले की तरह जारी रहेगा अभियान
उन्होंने कहा कि नदियों को स्वच्छ करना, नदी तट प्रबंधन, शहर को प्रदूषण मुक्त करना, समाज को नशामुक्त करना, अल्प आय वर्ग एवं असंगठित समूहों का जीवन बेहतर बनाना, बिरसा नगर सहित अन्य बस्तियों को उन्नत बनाना, प्रशासन और कंपनी की नागरिक सुविधाओं में समन्वय बिठाना, औद्योगिक समूहों के सामाजिक एवं पर्यावरणीय दायित्वों को जनोपयोगी बनाना, शहरी जीवन की महंगाई नियंत्रित करना, जमशेदपुर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार- स्वरोजगार, समाज कल्याण को प्राथमिकता देना, जन समस्याएं दूर करना, नागरिक सुविधाएं बेहतर बनाने का हमारा अभियान पूर्ववत जारी रहेगा.
कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित रहेगा साल
यह वर्ष भी पहले की तरह युवा एवं नारी शक्ति के सहयोग से संपर्क, समस्या, समाधान और समाज के असंगठित, अल्प वेतन भोगी एवं कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित रहेगा.
ये भी पढ़ें :-Amit Shah Jharkhand Visit: रांची पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, चाईबासा में करेंगे जनसभा को संबोधित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)