Jharkhand Mukti Morcha Big Statement over BJP MLA: झारखंड (Jharkhand) में सियासी अटकलों का बाजार गर्म है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) ने सोमवार को दावा किया कि झारखंड में बीजेपी के 16 विधायकों का समूह अलग गुट बनाकर राज्य की सरकार को समर्थन देने को तैयार है. इधर, बीजेपी ने इस सनसनीखेज दावे को हास्यास्पद और सरासर झूठ बताते हुए कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा खुद समाप्ति की कगार पर है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और लगभग हर अहम मुद्दे पर पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर पक्ष रखने वाले सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने सोमवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीजेपी के 16 विधायक प्रदेश बीजेपी के नेतृत्व और विधायक दल के स्वयंभू नेता से त्रस्त हैं. वो झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार के साथ चलना चाहते हैं. ऐसे में झामुमो (JMM) भी बीजेपी नेतृत्व से नाराज विधायकों का स्वागत करने के लिए तैयार है.


'JMM पूरी तरह से एक है'
पत्रकारों ने भट्टाचार्य से जब ये पूछा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई विधायकों की सरकार से नाराजगी की बात सामने आ रही है, तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह इंटैक्ट है. राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के सभी 30 विधायकों ने एक साथ पार्टी के निर्णय के अनुसार वोट डालकर अभी-अभी इसका प्रमाण दिया है. 


बीजेपी ने किया पलटवार 
बीजेपी ने झामुमो प्रवक्ता के इस दावे पर पलटवार किया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि लूट-खसोट वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार की बुनियाद ही झूठ पर टिकी है. पार्टी के विधायकों लोबिन हेंब्रम और सीता सोरेन ने अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं. सरकार के पास उनके आरोपों का जवाब नहीं है. ये पार्टी अब खुद खत्म होने वाली है, उन्हें बीजेपी के विधायकों की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. 


बदल रहे हैं समीकरण 
इस बीच यहां ये भी बता दें कि, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते 27 जून को दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. बंद कमरे में एक घंटे की बातचीत के बाद जब हेमंत सोरेन रांची लौटे, तभी से बीजेपी और झामुमो के बीच के सियासी रिश्तों से तल्खियां गायब थीं. लेकिन अब जेएमएम ने एक बार फिर राज्य में सियासी हवा गर्म कर दी है. इससे पहले ये भी माना जा रहा था कि, बीजेपी झारखंड की मौजूदा सरकार का सियासी रुख मोड़ने के लिए रणनीति के तहत काम कर रही है. लेकिन अब सियासी समीकरण कुछ और ही इशारा कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:  


Lady Cop Murder: संध्या टोपनो के परिवार से मिले BJP नेता बाबूलाल, बोले- व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान 


Jharkhand Gas Leak: रामगढ़ में जमीने के नीचे से निकल रही है मिथेन गैस, डरे ग्रामीण, मरे पक्षी