Jharkhand Politics: कांग्रेस MLA इरफान अंसारी ने मंत्रियों के काम पर खड़े किए सवाल, कह दी बड़ी बात
Jharkhand News: जामताड़ा (Jamtara) से विधायक डॉ इरफान अंसारी (Dr Irfan Ansari) ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) मंत्रिमंडल में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की परफार्मेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Jharkhand Congress MLA Irfan Ansari: झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) और कांग्रेस (Congress) में खींचतान के संकेत मिल रहे हैं. जामताड़ा (Jamtara) से विधायक डॉ इरफान अंसारी (Dr Irfan Ansari) ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) मंत्रिमंडल में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की परफार्मेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इरफान अंसारी ने कहा है कि कांग्रेस कोटे के मंत्रियों का कामकाज ठीक नहीं है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह (RPN Singh) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) इसका आकलन कर फैसला लें.
मंत्रियों के कामकाज का आकलन हो
इरफान अंसारी ने दावा किया है कि उनके साथ कई और विधायक हैं जो चाहते हैं कि मंत्रियों के कामकाज का आकलन हो और फिर नए लोगों को मंत्रिमंडल में जगह मिले. इरफान के मुताबिक इन मंत्रियों को काफी मौका मिल चुका है और अब समय आ गया है कि नए लोगों को भी काम करने का मौका दिया जाए. उनका रहना है कि ये संगठन के लिहाज से भी अहम है कि अन्य विधायकों को भी अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिले.
वरिष्ठ नेताओं के सामने रखेंगे अपनी बात
इरफान अंसारी ने ये भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष इस मामले में फैसला करें. उनका कहना है कि जल्द ही वो पार्टी के कई विधायकों के साथ नई दिल्ली जाएंगे और वरिष्ठ नेताओं के सामने भी अपनी बात रखेंगे. कांग्रेस विधायक का कहना है कि कांग्रेस कोटे के मंत्रियों का कामकाज ठीक नहीं है जनता के बीच जाना मुश्किल हो रहा है. यही स्थिति रही तो अगले चुनाव में दिक्कतें पेश होंगी.
ये भी पढ़ें: