Jharkhand Politics: सांसद निशिकांत दुबे के बयान ने मचाई सियासी खलबली, बोले उपचुनाव के लिए तैयार रहें BJP कार्यकर्ता
Godda News: जेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे (Dr Nishikant Dubey) ने कहा कि दुमका (Dumka) और बरहेट (Barhait) में अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा का उपचुनाव हो सकता है.
Jharkhand Politics: गोड्डा (Godda) से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे (Dr Nishikant Dubey) ने एक बार फिर सोरेन परिवार पर निशाना साधा है. सांसद ने जो बयान दिया है उससे से झारखंड (Jharkhand) के सियासी हलके में हलचल मच गई है. बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उपचुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है. दुमका (Dumka) परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि बहुत जल्द दुमका और बरहेट में उपचुनाव होंगे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारियों में जुट जाना चाहिए, ताकि राजतंत्र को उखाड़ कर फेंका जा सके.
यहां हो सकते हैं उपचुनाव
आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में दुमका के न्यायालय में पेशी के लिए यहां आए सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि, चुनाव आयोग का क्या निर्णय आता है, ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा, पर जिस तरह बीजेपी 'ऑफिस ऑफ प्रॉफिट' के मामले में चुनाव आयोग गई है और जो कानून के जानकार हैं, उनसे मिले फीडबैक के आधार पर कह सकते हैं कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और बसंत सोरेन (Basant Soren) पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि दुमका (Dumka) और बरहेट (Barhait) में अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा का उपचुनाव हो सकता है. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि ये राज्य सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बना था. उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव होने पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित होगी.
होगी बीजेपी की जीत
बता दें कि, हाल ही में झारखंड की राजधानी रांची के मांडर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर (Gangotri Kujur) को 23517 मतों से पराजित कर जीत लिया था. उपचुनाव में जहां कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की को कुल 95,062 मत प्राप्त हुए थे, वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर को कुल 71545 मत प्राप्त हुए थे. तीसरे स्थान पर एआइएमआइएम समर्थित प्रत्याशी बीजेपी से निष्कासित देव कुमार धान (Dev Kumar Dhan) को 22,395 मत प्राप्त हुए थे.
ये भी पढ़ें: