Jharkhand News: झारखंड झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता हेमंत सोरेन द्वारा बुधवार को सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ ये कार्रवाई की है. सीएम सोरेन की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश बीजेपी नेताओं ने जेएमएम सरकार पर जोरदार हमला बोल दिया है. गुरुवार को झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत ने जेएमएम और हेमंत सोरेन पर तंज कसा है.
बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस तरह हेमंत सोरेन ने हजारों करोड़ की संपति अर्जित की...उसके बाद ये तो होना ही था. हेमंत सोरेन के पास सीबू सोरेन का पुत्र होने के अलावा कोई योग्यता नहीं है. इसी तरह इस्तीफा देने के बाद जब वो झारखंड के मुख्यमंत्री नहीं है तो सीता सोरेन और बसंत सोरेन का हक सीएम पद के लिए बनता है.
कौन तय करेगा कि सीएम कौन होगा?
बीजेपी सांसद का कहना है कि अब तक सीबू सोरेन का पत्र भी सामने नहीं आये हैं. तो कौन तय करेगा कि झारखंड का मुख्यमंत्री कौन होगा? जेएमएम के साथ सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड के लिए बहुत काम किया. किसी भी सूरत में हम भ्रष्टाचारी पार्टी के साथ नहीं जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के बजाय चुनाव लड़ना पसंद करेगी.
विक्टिम कार्ड खेलने से भी नहीं बनेगी बात
दूसरी तरफ हेमंत सोरेन का गिरफ्तारी के बाद अपने वीडियो मैसेज में यह कहना कि आदिवासियों की संख्या लगातार झारखंड में घट रही है, पर निशिकांत दुबे ने कहा कि वह विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं. ये नही चलेगा. बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय काफी जदृोजहद के बाद जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया. सोरेन ने ईडी की गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने गुरुवार को सोरेन की गिरफ्तारी का मसला सुप्रीम कोर्ट में रखा. इस मामले पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने 2 फरवरी को सुनवाई की बात कही है.