Latehar: फूड प्वाइजनिंग से हुई बच्चियों की मौत पर सियासत जारी, BJP नेता ने हेमंत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Latehar News: लातेहार में फूड प्वाइजनिंग से हुई बच्चियों की मौत पर सियासत जारी है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Jharkhand Politics over Girls Death Due to Food Poisoning: झारखंड (Jharkhand) के लातेहार (Latehar) में पैकेट बंद मिक्सचर और रिंग्स कुरकुरे खाने के बाद 2 बच्चियों की हाल ही मौत (Death) हो गई थी. इस घटना के बाद चंदवा सीएचसी की मेडिकल टीम ने गांव जाकर दुकान में बिक रहे मिक्सचर और रिंग्स कुरकुरे का नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेज दिया था. घटना को लेकर झारखंड सरकार में एक मंत्री ने पीड़ित परिजनों को मुआवजे का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार को किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं दी गई है. अब इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
'असंवेदनशीलता और लापरवाही की पराकाष्ठा है'
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ''पहले झारखंड सरकार के मंत्री लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के परसाई गांव में फ़ूड पॉइज़निंग से दो बच्चियों की हुई मौत के बाद मुआवजे का आश्वासन देते हैं. लेकिन 15 दिनों के बाद तक कोई सुध नहीं लेते और जब इस मांग को लेकर @BJP4Jharkhand के प्रवक्ता @pratulshahdeo जी शांतिपूर्वक धरना देते हैं तो पुलिस उन्हें हिरासत में ले लेती है. ये कौन सी संवेदनशीलता है मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी? एक पीड़ित परिवार का दर्द बांटने के बजाय आप उन्हें ही प्रताड़ित कर रहे हैं जो उनके लिए जायज हक की मांग कर रहा है. निश्चित रूप से यह असंवेदनशीलता और लापरवाही की पराकाष्ठा है.''
पहले झारखंड सरकार के मंत्री लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के परसाई गांव में फ़ूड पॉइज़निंग से दो बच्चियों की हुई मौत के बाद मुआवजे का आश्वासन देते हैं। लेकिन 15 दिनों के बाद तक कोई सुध नहीं लेते और जब इस मांग को लेकर @BJP4Jharkhand के प्रवक्ता @pratulshahdeo जी शांतिपूर्वक धरना
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 23, 2022
बच्चियों ने खाए थे पैकेट बंद मिक्चर और रिंग्स कुरकुरे
बता दें कि, ये मामला चंदवा थाना क्षेत्र के परसाही गांव का है. यहां अनिल गंझु और महेंद्र गंझू की बेटियों ने पैकेट बंद मिक्चर और रिंग्स कुरकुरे खाए थे. परिजनों के मुताबिक, मिक्चर और कुरकुरे रिंग्स खाने के बाद बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद इस घटना में 2 बच्चियों की मौत हो गई थी. घटना के बाद चंदवा सीएचसी की मेडिकल टीम ने गांव जाकर दुकान में बिक रहे मिक्सचर और रिंग्स कुरकुरे का नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेज दिया था. चंदवा सीएचसी के डॉक्टर नन्द कुमार पांडेय ने कहा था कि मामले की जांच की जा रही.
ये भी पढ़ें: